
विद्या बालन
खास बातें
- 1 दिसंबर को रिलीज होगी 'तुम्हारी सुलू'
- नेहा धूपिया भी हैं फिल्म में
- सुरेत्र त्रिवेणी हैं फिल्म के डायरेक्टर
विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने पंजाबी सिंगर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए समय निकाल ही लिया. विद्या बालन ने यह संदेश पंजाबी में दिया और यह था सिंगर गुरु रंधावा के लिए. गुरु रंधावा का 'सूट सूट' गाना पहले ही काफी पॉपुलर है, और 'हिंदी मीडियम' फिल्म में इसका इस्तेमाल भी किया गया था. गुरु ने 'तुम्हारी सुलू' के लिए एक गाना कंपोज किया है. ऐसे में विद्या का उन्हें जन्मदिन विश करना तो बनता ही था.
Wow Is the feeling when the biggest superstar wishes you birthday. Thankyou so much @vidya_balan from the bottom of my heart #TumhariSulupic.twitter.com/vs8TiUlBHM
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) August 30, 2017
विद्या ने अपने संदेश में कुछ इस तरह गुरु को बधाई दी हैः साड्डे गबरू गुरु रंधावा नूं जन्मदिन दी लख लख बधाइयां होण, तुसी देख्यो तोहड्डे गाने ने बल्ले बल्ले कर देणी है 27 अक्टूबर नो.
यह भी पढ़ेंः20 मिलियन पार हुए दीपिका पादुकोण के ट्विटर फॉलोअर्स, बताई अपनी अधूरी ख्वाहिश
गुरु ने इस मैसेज को ट्वीट कर दिया है, और यह ट्वीट वायरल भी हो रहा है. विद्या ने इशारा कर दिया है कि गुरु का यह गाना 27 अक्टूबर को रिलीज होगा. तुम्हारी सुलू को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या के साथ नेहा धूपिया भी नजर आएंगी. फिल्म पहली दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com