विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

बॉलीवुड की इस दिग्‍गज अभिनेत्री को पसंद नहीं है सेल्फी!

बॉलीवुड की इस दिग्‍गज अभिनेत्री को पसंद नहीं है सेल्फी!
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को घेरकर जब लोग सेल्फी लेने लग जाते हैं तो उन्हें यह पसंद नहीं आता। इसलिए जब बेंगलुरु में एक विवाह समारोह में किसी ने उनके साथ सेल्फी लेने की बजाय उनसे तस्वीर खिंचवाने का अनुरोध किया तो उन्हें बड़ा अच्छा लगा।

शबाना ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं बेंगलुरु में एक शादी में गई थी, जहां मुझे यह देखकर खुश हुई कि लोग आपकी 'इच्छा जाने-समझे बगैर' भी सेल्फी नहीं, बल्कि फोटोग्राफ क्लिक करवाने का अनुरोध कर रहे थे। यह राहतभरा रहा।"

इससे पहले शनिवार को संजीव कुमार के जन्मदिन पर शबाना ने बताया था कि एक बार दिवंगत अभिनेता ने उनका मजाक बनाया था। उन्होंने लिखा, "एक बार मैंने संजीव कुमार को बताया कि मैं बहुत गंभीर और मेहनती अभिनेत्री हूं। उन्होंने जवाब दिया, कितना अच्छा है। काश इसके साथ-साथ प्रतिभा भी होती।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शबाना आजमी, बॉलीवुड, सेल्‍फी, Shabana Azmi, Bollywood, Selfie