विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस वीना मलिक ने शादी के 3 साल बाद लिया अपने पति से तलाक

पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस वीना मलिक ने शादी के 3 साल बाद लिया अपने पति से तलाक
नई दिल्‍ली: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की महज तीन साल चली शादी का अंत हो गया है. पाकिस्‍तान की पारिवारिक अदालत ने असद खटक के साथ उनके तलाक को मंजूरी दे दी. लाहौर में अदालत ने वीना मलिक के तलाक के आवदेन को स्वीकार कर लिया और उनके पक्ष में फैसला सुनाया. खट्टक की इस मामले को आगे बढ़ाने में कोई रूचि नहीं थी. तलाक के लिए आवेदन वीना ने दिया था इसलिए उन्हें 'हक मेहर' की 25 फीसदी राशि खटक को लौटानी होगी. अदालत के अधिकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने जनवरी के पहले सप्ताह में लाहौर की परिवारिक अदालत में तलाक के लिए एक याचिका डाली थी. उन्होंने कहा था कि उनके और उनके पति के बीच मतभेद चल रहे है और वह एक साथ नहीं रह सकते.

खटक को अदालत ने तलब किया था लेकिन न ही वह अदालत में आए और न ही जवाब दिया. इस पर अदालत ने वीना की याचिका स्वीकार कर ली और पिछले महीने तलाक पर अपनी व्यवस्था दी. वीना और खट्टक ने अपने मतभेदों को सार्वजनिक नहीं किया. इन दोनों ने 25 दिसंबर 2013 में दुबई में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. बता दें कि वीना मलिक इंडियन रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्‍सा रह चुकी हैं.
 

कुछ खबरों में कहा गया कि वीना और खट्टक पिछले तीन माह से अलग अलग रह रहे थे. बताया जाता है कि वीना टीवी और फिल्मों से जुड़े रहना चाहती थीं जबकि खट्टक चाहते थे कि वह अपने बच्चों अब्रराम (2) और अमाल (1) की देखरेख करें.

बिग बॉस के बाद वीना मलिक ने बॉलीवुड फिल्‍मों में भी अपना भाग्‍य आजमाया था. वह बॉलीवुड फिल्‍म 'जिंदगी 50-50' और 'सुपर मोडल' में नजर आ चुकी हैं. वीना मलिक ने पाकिस्‍तानी फिल्‍म 'तेरे प्‍यार में', 'कोई तुझसा कहां', और 'मोहब्‍बतन सचियन' में भी काम कर चुकी हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Veena Malik, वीना मलिक, Asad Bashir Khan Khattak, असद बशीर खान खटक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com