विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

कश्मीरी लोगों को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, बोलीं- कश्मीरी भाई बहनों को याद रखें...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' की कंटेस्टेंट रह चुकी वीना मलिक (Veena Malik) ने भी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर ट्वीट किया है.

कश्मीरी लोगों को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, बोलीं- कश्मीरी भाई बहनों को याद रखें...
कश्मीरी लोगों पर वीना मलिक (Veena Malik) ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी हलचल मचा दी है. खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर लगातार अपना ट्वीट करते हुए रिएक्शन दे रही हैं. हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' की कंटेस्टेंट रह चुकी वीना मलिक (Veena Malik) ने भी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर ट्वीट किया है, जिसने देखते ही देखते लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इस ट्वीट में उन्होंने कश्मीरी लोगों के लिए दुआ करने की बात की है. 

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एक हाथ से पकड़ा सांप और फिर...Photo हुई वायरल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर किए ट्वीट में लिखा, 'अपनी दुआओं में कश्मीरी भाई बहनों को याद रखें. अगर हम वहां उनके साथ नहीं मौजूद हो सकते हैं तो हमारी दुआएं उनके आस-पास होनी चाहिए...याद रखें, दुआ आस्था रखने वालों का हथियार है.'

सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस से मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा है धांसू Video

फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में कई बॉलीवुड कलाकार हुए शामिल- देखें Photo

इससे पहले भी वीना मलिक (Veena Malik) ने भारत को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भारत सारे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को तोड़ रहा है. 70 साल से भारत कश्मीरियों को दबाने में फेल हुआ है.' बता दें कि 5 अगस्त के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने का ऐलान किया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com