विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

वडोदरा : शाहरुख खान को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, एक की मौत

वडोदरा :  शाहरुख खान को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, एक की मौत
शाहरुख खान ने इस हादसे पर दुख जताया है....
वड़ोदरा: शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन से जा रहे थे. सब खुश थे मगर ये ख़ुशी कुछ घंटों में ही दुख में तब्दील हो गई जब वडोदरा स्टेशन पर एक शख्स की मौत हो गई. मुंबई से शाहरुख अपनी टीम के साथ अगस्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली की लिए रवाना हुए थे. उनकी टीम के साथ काफी मीडियाकर्मी भी थे. सोशल मीडिया द्वारा खबरें फैलने के बाद हर स्टेशन पर शाहरुख़ के हज़ारों फैन्स उनकी झलक देखने पहुंच रहे थे.

ट्रेन के दरवाज़े पर आकर शाहरुख़ भी उनका अभिवादन कर रहे थे. इसी बीच रात में वडोदरा स्टेशन पर देर रात जब ट्रेन पहुंची लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि करीब हजारों लोग वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख की झलक देखने पहुंच गए.
 
shahrukh khan


वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख़ खान की एक झलक देखने पहुंचे पूर्व काउंसिलर फरीद खान भी पहुंचे थे, जिनकी एक रिश्तेदार पत्रकार थी. ट्रेन छूटने के बाद भीड़ में हुई धक्का-मुक्की की वजह से फरीद खान का दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.
 
shahrukh khan

शाहरुख खान ने इस मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमें बहुत बुरा लग रहा है औरउनकी मौत का बहुत अफसोस है. वह दिल के मरीज थे और ट्रेन छूटने के बाद भीड़ में ऐसा हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम पीड़ित परिवार की मदद करेंगे.हम मुंबई से बहुत ख़ुशी-ख़ुशी निकले थे ट्रेन के सफर का लुत्फ़ उठा रहे थे मगर इस घटना की वजह से बहुत दुख हो रहा है.
 
shahrukh khan

वडोदरा स्टेशन पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्की-फुल्की लाठी भी चलानी पड़ी. भीड़ में कई लोगों को चोटें भी आईं. बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों को भी भीड़ की वजह से चोटें आई हैं.

शाहरुख़ ख़ान की एक झलक पाने की बेताबी में जान से हाथ धोने वाले शख़्स की मौत को शाहरुख़ ख़ान ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही शाहरुख़ ने इशारों इशारों में साफ़ कर दिया कि ये मौत उनकी वजह से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई. हालांकि ख़बर है कि ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के लिए निकले शाहरुख़ ख़ान की ट्रेन जैसे ही वडोदरा स्टेशन पर पहुंची वहां भगदड़ मच गई, जिसमें दम घुटने से इस शख़्स की मौत हो गई. इस बीच शाहरुख़ दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, रईस, शाहरुख खान ट्रेन, Shah Rukh Khan, Raees, Raees Film Pramotion, Shah Rukh Khan Train Journey, रईस का प्रमोशन, वड़ोदरा स्टेशन पर हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com