विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

एफिल टॉवर पर 'बेफिक्रे' का ट्रेलर जारी करेंगे रणवीर सिंह और वाणी कपूर

एफिल टॉवर पर 'बेफिक्रे' का ट्रेलर जारी करेंगे रणवीर सिंह और वाणी कपूर
'बेफिक्रे' की अधिकतर शूटिंग पेरिस में हुई है.
नई दिल्ली: निर्देशक आदित्य चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' को एक बेहतरीन लव स्टोरी के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. यह उन फिल्मों में से एक है जिसके बारे में शूटिंग शुरू होने के पहले दिन से बात हो रही है. लेकिन अब फिल्म एक नया इतिहास रचने जा रही है.

फिल्म के लीड कलाकार रणवीर सिंह और वाणी कपूर 10 अक्टूबर को इसका ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर से जारी करेंगे. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई.
 
यह पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर से जारी किया जाएगा. यह एक लव स्टोरी है जिसकी ज्यादातर शूटिंग पेरिस में हुई है. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा सात साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, निर्देशक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' थी जो साल 2008 में आई थी.

रणवीर सिंह और वाणी कपूर दोनों के फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज प्रोडक्शन की फिल्म से हुई थी. रणवीर ने 'बैंड बाजा बारात' और वाणी कपूर ने 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म नौ दिसंबर को पर्दे पर आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेफिक्रे, एफिल टॉवर, आदित्य चोपड़ा, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, Befikre, Eiffel Tower, Befikre Aditya Chopra, Aditya Chopra, Ranvir Singh, Vani Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com