पिछले 40 से भी ज़्यादा सालों से अपनी फिल्मों में निभाए किरदारों के जरिये करोड़ों दिलों पर छाए रहने वाले, बॉलीवुड के 'शहंशाह', और 'सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम' के खिताबों से नवाज़े गए अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ज़िन्दगी के 70 बरस पूरे कर लिए हैं...
वैसे प्यार से 'बिग बी' कहकर पुकारे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बारे में इतना लिखा-पढ़ा जाता है कि अब शायद ही कोई ऐसी जानकारी होगी, जिसे उनके चाहने वाले न जानते हों... लेकिन फिर भी, आज उनका जन्मदिन है, तो आइए, एक बार फिर कोशिश करते हैं, ताकि आपको कुछ नया बता सकें, आपके चहेते सुपरस्टार के बारे में...
वैसे प्यार से 'बिग बी' कहकर पुकारे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बारे में इतना लिखा-पढ़ा जाता है कि अब शायद ही कोई ऐसी जानकारी होगी, जिसे उनके चाहने वाले न जानते हों... लेकिन फिर भी, आज उनका जन्मदिन है, तो आइए, एक बार फिर कोशिश करते हैं, ताकि आपको कुछ नया बता सकें, आपके चहेते सुपरस्टार के बारे में...
- वर्ष 1942 में 11 अक्टूबर को प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन और उनकी पत्नी तेजी बच्चन के पहले पुत्र के रूप में जन्मे अमिताभ राय श्रीवास्तव, यानि अमिताभ बच्चन का नाम 'इंकलाब' (क्रन्ति) रखा जाने वाला था, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान भी उनकी माता तेजी ने सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेना बंद नहीं किया, और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अमरनाथ झा ने 'इंकलाब' नाम का सुझाव दिया, जो उनके पिता हरिवंशराय को भी पसंद आया, लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा दिया नाम 'अमिताभ' ज़्यादा पसंद किया गया, जिसका अर्थ है - जिसकी आभा कभी न मिटे...
- अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया भादुड़ी (अब जया बच्चन) की पहली मुलाकात पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट में हुई थी, और दूसरी बार वे ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर मिले... दरअसल, ऋषिकेश मुखर्जी ने 'गुड्डी' में नायक के तौर पर पहले न सिर्फ अमिताभ बच्चन को चुना था, बल्कि उनके साथ कई सीन भी शूट कर लिए गए थे, लेकिन बाद में अमिताभ को यह कहकर फिल्म से हटा दिया गया, कि वह इस भूमिका में 'सूट' नहीं करते... इसके बाद फिल्म में नायक का किरदार समित बांजा को सौंपा गया... हालांकि एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि 'गुड्डी' के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ 'मिली', 'चुपके चुपके' और 'अभिमान' जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं...
- अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी फिल्म 'अभिमान' के रिलीज़ होने से एक महीना पहले हुई थी... दरअसल, फिल्म 'ज़ंजीर' की शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने फिल्म के हिट होने की स्थिति में विदेश घूमने का कार्यक्रम बनाया था... चूंकि यह अमिताभ और जया की एक साथ पहली विदेश यात्रा थी, इसलिए अमिताभ ने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन से अनुमति मांगी, और उन्होंने सवाल किया कि क्या जया भी उनके साथ जाएंगी... जब अमिताभ ने जवाब में 'हां' कहा, तो उन्हें देश छोड़ने से पहले विवाह कर लेने का आदेश दिया गया, जिसे उन्होंने मान लिया...
- वैसे 'ज़ंजीर' ही उनकी पहली हिट फिल्म थी, जिसने न सिर्फ अमिताभ को 'एंग्री यंगमैन' की भूमिका में स्थापित किया, बल्कि इसी फिल्म में पहली बार अमिताभ के किरदार को 'विजय' नाम दिया गया, जो बाद में 18 अन्य फिल्मों में भी अमिताभ के किरदार को दिया गया... इसके अलावा 'अमित' भी उनके लोकप्रिय नामों में से एक है, जो लगभग 10 फिल्मों में उनके किरदारों को दिया गया... उधर, 'एंग्री यंगमैन' का खिताब भी अमिताभ बच्चन के साथ-साथ हिन्दी फिल्मोद्योग में एक नया युग लेकर आया...
- क्या आप जानते हैं कि 1980 के दशक में अमिताभ बच्चन के चेहरे को लेकर एक कॉमिक्स चरित्र 'सुप्रीमो' की रचना की गई थी, जिसकी सीरीज़ का नाम ही 'द एडवेन्चर्स ऑफ अमिताभ बच्चन' (किस्से अमिताभ बच्चन के) रखा गया था... यह कॉमिक्स शृंखला लगभग दो साल तक प्रकाशित होती रही...
- क्या आप जानते हैं कि वर्ष 1984 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अमिताभ बच्चन इंदिरा के पुत्र और अपने मित्र राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में शामिल हुए थे, और इलाहाबाद की लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर 'भारतीय राजनीति के चाणक्य' कहे जाने वाले दिग्गज नेता हेमवतीनंदन बहुगुणा को पराजित किया था...
- अमिताभ बच्चन ने लगभग 12 फिल्मों में दोहरी भूमिका (डबल रोल) निभाई है, जबकि एक फिल्म निर्देशक एस. रामानाथन की 'महान' में उन्होंने तिहरी भूमिका (ट्रिपल रोल) निभाई...
- अमिताभ बच्चन ने पहली बार 'मिस्टर नटवरलाल' के गीत 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों...' गीत के लिए पार्श्वगायन किया था...
- अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले कोलकाता में रेडियो एनाउंसर और एक शिपिंग कंपनी में एक्ज़ीक्यूटिव के तौर भी काम किया था... मुंबई आते वक्त उनके पास तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, जो अमिताभ के मित्र राजीव गांधी की मां भी थीं, का लिखा सिफारिशी खत था, जिसकी बदौलत उन्हें के.ए. अब्बास की फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' में काम मिला... इसी भूमिका के लिए उन्हें पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल हुआ...
- वर्ष 2003 में अमिताभ बच्चन को फ्रांस के ड्यूविले शहर की मानद नागरिकता भी प्रदान की गई, जो किसी भी विदेशी के लिए बेहद दुर्लभ कही जाती है... उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन के अतिरिक्त यह सम्मान केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय, पहली बार अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी गागारिन तथा पोप जॉन पॉल द्वितीय को ही दिया गया है...
- अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में प्रसिद्ध हास्य कलाकार तथा निर्माता-निर्देशक महमूद के घर पर रहे थे, और बाद में उन्होंने महमूद की फिल्म 'बॉम्बे टु गोवा' में काम भी किया...
- वर्ष 1999 में बीबीसी द्वारा कराए गए एक पोल में अमिताभ बच्चन ने मार्लोन ब्रान्डो तथा चार्ली चैपलिन जैसे दिग्गज अभिनेताओं को पछाड़कर 'ग्रेटेस्ट स्टार ऑफ द मिलेनियम' का खिताब जीता था... हालांकि अमिताभ ने उस वक्त कहा था कि वह स्वयं मार्लोन ब्रान्डो को वोट देते...
- फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे पुनीत इस्सर के हाथों घूंसा खाकर घायल होने के बाद जब अमिताभ बच्चन बेहद गंभीर स्थिति में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाधी उन्हें देखने अस्पताल आई थीं... उस दौरान उनकी पत्नी जया बच्चन रोज़ाना ब्रीच कैंडी अस्पताल से सिद्धि विनायक मंदिर तक पैदल जाया करती थीं, जो लगभग छह किलोमीटर है... इसके अलावा उन दिनों देशभर में जगह-जगह हज़ारों-लाखों लोग मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में प्रार्थनाएं करते रहे थे...
- अमिताभ बच्चन शुद्ध शाकाहारी हैं, और जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) द्वारा कराए गए पोल में उन्हें 'हॉटेस्ट वेजीटेरियन अलाइव' का खिताब दिया गया था...
- अमिताभ बच्चन ने तत्कालीन सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ दो फिल्मों 'नमकहराम' और 'आनंद' में काम किया, और उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इन दोनों ही फिल्मों में अमिताभ को उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला...
- मुकुल आनंद की फिल्म 'खुदा गवाह' की अफगानिस्तान में शूटिंग के दौरान तत्कालीन अफगानी राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने अमिताभ बच्चन की सुरक्षा के लिए देश के लगभग आधे सुरक्षा तंत्र को तैनात कर दिया था... बताया जाता है कि 'खुदा गवाह' अफगानिस्तान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है...
- अमिताभ बच्चन न सिर्फ पूर्णतः शाकाहारी हैं, बल्कि वह सिगरेट, शराब आदि से भी कतई दूर रहते हैं... यानि वह 'टीटोटलर' (teetotaller) हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Unknown Facts, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Trivia, अमिताभ बच्चन, कुछ अनजाने सच, अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, Amitabh Bachchan's Birthday, Amitabh Bachchan Turns 70, अमिताभ बच्चन 70 साल के, Amitabhbachchan-70