विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

'उड़ता पंजाब' फिल्मों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को सामने लेकर आई : ऋतिक रोशन

'उड़ता पंजाब' फिल्मों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को सामने लेकर आई : ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि 'उड़ता पंजाब' में कट लगाने के सेंसर बोर्ड के फैसले से वह 'दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति' सामने आ गई है, जिसका फिल्मों और फिल्मकारों को सामना करना पड़ता है। लेकिन ऋतिक ने साथ ही यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि अजनबी भी एकजुट होकर फिल्म के समर्थन में खड़े हुए हैं।

ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, 'उड़ता पंजाब' के कारण वह 'दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति' सामने आई है, जिसका सामना फिल्मों को करना पड़ता है, लेकिन सौभाग्य से इसके कारण यह भी सामने आया है कि न्याय के लिए अजनबी भी एकजुट होकर खड़े हो सकते हैं।

अनुराग कश्यप द्वारा सह-निर्मित 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों ने काम किया है। फिल्म पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित है।

फिल्म को पंजाब से जुड़े संदर्भों के कारण केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्मों के प्रमाणन की जगह उन पर सेंसर लगाने को लेकर सेंसर बोर्ड की खिंचाई की थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, उड़ता पंजाब, सेंसर बोर्ड, Udta Punjab, Censor Board, Hrithik Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com