सरकार द्वारा नियुक्त सेंसर बोर्ड पुनर्गठन कमेटी के अध्यक्ष श्याम बेनेगल (फाइल फोटो)
मुंबई:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्याम बेनेगल ने राज्य की 'असल समस्या' दिखाने के लिए 'उड़ता पंजाब' की तारीफ की है और कहा कि धारणा के उलट फिल्म पंजाब की गलत तस्वीर नहीं बनाती है। सेंसरशिप विवाद के बीच सरकार द्वारा नियुक्त सेंसर बोर्ड पुनर्गठन कमेटी का नेतृत्व कर रहे बेनेगल को पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित यह फिल्म बुधवार को दिखायी गई।
बेनेगल ने कहा, 'अच्छी फिल्म बनायी गई है, लेकिन निसंदेह इसमें उन दुर्भाग्यपूर्ण तथ्यों का जिक्र है कि ड्रग्स मध्य एशिया से अफगानिस्तान, वाया पंजाब रूट से भारत में आता है और राज्य इस तरह की घुसपैठ का आसान शिकार है जो एक समय से समस्या बन गई है।' निर्देशक ने कहा, 'मुझे लग रहा कि बहुत सारा विवाद शुरू हुआ, क्योंकि हर किसी को लगता है कि राज्य के आसान निशाना बनने के विपरीत उस पर दोष मढ़ा जा रहा है।'
बहरहाल, बेनेगल ने फिल्म में सेंसर बोर्ड की ओर से दृश्यों को हटाने की मांग किए जाने के बारे में बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मैं सीबीएफसी के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
बेनेगल ने कहा, 'अच्छी फिल्म बनायी गई है, लेकिन निसंदेह इसमें उन दुर्भाग्यपूर्ण तथ्यों का जिक्र है कि ड्रग्स मध्य एशिया से अफगानिस्तान, वाया पंजाब रूट से भारत में आता है और राज्य इस तरह की घुसपैठ का आसान शिकार है जो एक समय से समस्या बन गई है।' निर्देशक ने कहा, 'मुझे लग रहा कि बहुत सारा विवाद शुरू हुआ, क्योंकि हर किसी को लगता है कि राज्य के आसान निशाना बनने के विपरीत उस पर दोष मढ़ा जा रहा है।'
बहरहाल, बेनेगल ने फिल्म में सेंसर बोर्ड की ओर से दृश्यों को हटाने की मांग किए जाने के बारे में बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मैं सीबीएफसी के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं