
पलक टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जल्द डेब्यू करेंगी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी.
दर्शील सफारी के साथ फिल्म कर सकती हैं पलक तिवारी.
श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं पलक तिवारी.
न्यूज एजेंसी भाषा के सूत्रों के मुताबिक, श्वेता की बेटी पलक 'तारे जमीन पर' फिल्म से मशहूर हुए एक्टर दर्शील सफारी के साथ 'क्वीकि' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर शुरुआत कर सकती है.
श्वेता की बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की चर्चित स्टार डॉटर्स में से एक हैं. कुछ महीनों पहले पलक ने ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था. पलक फिलहाल 16 साल की हैं. उनका जन्म 8 अक्टूबर, 2000 को हुआ था. वे श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं.
गौरलतब है कि, श्वेता तिवारी को असली पहचान टीवी शो कसौटी जिंदगी की (2001-08) में प्रेरणा का किरदार निभाकर मिली. वे बेगुसराय (2015-16), परवरिश (2011-13) के अलावा 'बिग बॉस-4' और 'झलक दिखला जा सीजन 6' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. साल 1998 में श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी. हालांकि, यह रिश्ता कुछ सालों में ही टूट गया. कानूनी तौर पर श्वेता-राजा का तलाक 2012 में हुआ. बताया जाता है कि श्वेता को दूसरी शादी करने के लिए पलक ने ही मनाया था. 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ सात फेरे लिए. श्वेता और अभिनव के बेटे रेयांश का जन्म पिछले साल 27 नवंबर में हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं