5 दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने 83 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है.
मुंबई:
बॉक्स ऑफिस पर 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' का कामयाबी भरा सफर बरकरार है. फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है. मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़त देखने को मिली. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने आजादी के दिन 20 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन किया.
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती 5 दिनों में 83.45 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. 5 दिनों में फिल्म 80 करोड़ पार है, उम्मीद है एक-दो दिनों में 100 करोड़ रु. का आकड़ा पार कर लेगी.
सूत्र बताते हैं कि फिल्म का बजट लगभग 22 करोड़ रु. है. फिल्म अपनी लागत दो दिन में ही निकाल चुकी है. यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रॉफिट में अक्षय कुमार 80 फीसदी का हिस्सा है. इस तरह अक्षय की पांचों उंगलियां घी में हैं.
डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की डेब्यू फिल्म है. फिल्म में खुले में शौच की समस्या को उठाया गया है. अक्षय के साथ लीड में भूमि पेडनेकर है जबकि दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडेय ने भी जबरदस्त काम किया है.
ये भी पढ़ें: देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता
'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने शौच के तरीकों के साथ-साथ लोगों की सोच बदलने का काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआती 5 दिनों में 83.45 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. 5 दिनों में फिल्म 80 करोड़ पार है, उम्मीद है एक-दो दिनों में 100 करोड़ रु. का आकड़ा पार कर लेगी.
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr. Total: ₹ 83.45 cr. India biz. FABULOUS... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
ये भी पढ़ें: बलात्कार की घटना पर दिव्यांका त्रिपाठी का फूटा गुस्सा, बोलीं 'बेटी पैदा करने से अब डर लगता है...'#ToiletEkPremKatha is a ONE-HORSE RACE... Does MASSIVE biz on Independence Day... Crosses ₹ 80 cr, racing towards ₹ 100 cr... #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2017
सूत्र बताते हैं कि फिल्म का बजट लगभग 22 करोड़ रु. है. फिल्म अपनी लागत दो दिन में ही निकाल चुकी है. यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रॉफिट में अक्षय कुमार 80 फीसदी का हिस्सा है. इस तरह अक्षय की पांचों उंगलियां घी में हैं.
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' 11 अगस्त को रिलीज हुई.
डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की डेब्यू फिल्म है. फिल्म में खुले में शौच की समस्या को उठाया गया है. अक्षय के साथ लीड में भूमि पेडनेकर है जबकि दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडेय ने भी जबरदस्त काम किया है.
ये भी पढ़ें: देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं अभिनेता
'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने शौच के तरीकों के साथ-साथ लोगों की सोच बदलने का काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं