
नई दिल्ली:
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर लंदन से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं, और खबरें मीडिया में यह चल रही है कि इन दोनों के घर नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है। हालांकि इस कपल ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जब करीना के पिता अभिनेता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उन्होंने अभी तक इस बारे में मुझे कुछ नहीं बताया है, लेकिन यह सही टाइम है कि वो अब इस बारे में सोचे।'Kareena spotted out and about in Mayfair, London! pic.twitter.com/yX1sQoY4ZL
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaOnline) May 25, 2016
गौरतलब है कि करीना और सैफ की शादी अक्टूबर 2012 में हुई थी। फिलहाल करीना 'उड़ता पंजाब' के प्रमोशन और सैफ 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो सैफ और करीना के कमेंट के बाद ही पता चलेगा।Royal duo Kareena Kapoor and Saif Ali Khan are back in town after a break in London! pic.twitter.com/jpYy5u1pw2
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaOnline) May 31, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं