विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

विमान पर छाए 'कबाली' के रजनीकांत, फिल्म के पहले शो के लिए फैन्स को चेन्नई पहुंचाएगा विशेष विमान

विमान पर छाए 'कबाली' के रजनीकांत, फिल्म के पहले शो के लिए फैन्स को चेन्नई पहुंचाएगा विशेष विमान
नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म 'कबाली' के लिए एक विशेष विमान तैयार किया गया है। इस फिल्म के पार्टनर विमान कंपनी 'एयर एशिया' द्वारा एक विशेष विमान तैयार किया गया है, जिसमें विमान को 'कबाली' के थीम पर पेंट किया गया है और स्टीकर के जरिए सजाया गया है।
 

विमान के बाहरी हिस्से में रजनीकांत का एक बड़ा सा फोटो चिपकाया गया है और साथ ही फिल्म 'कबाली' का नाम भी लिखा गया है। 'कबाली' 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी रिलीजिंग डेट आगे बढ़ने की संभावना है और शायद इसे 22 जुलाई हो रिलीज किया जा सकता है। यह विशेष विमान भी उसी दिन टेक ऑफ होगी। इस विमान से रजनीकांत के फैन बेंगलुरु से चेन्नई जाएंगे और इस 'कबाली' को फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखेंगे।   
 

बताया जा रहा है कि इस विशेष विमान में गेस्ट को जो मेनू सर्व किए जाएंगे वह भी 'कबाली' के थीम पर आधारित होंगे। यह विमान 10 शहरों से टेक ऑफ किए जाएंगे, जिसमें से बेंगलुरु, नई दिल्ली, गोवा, पुणे और कोच्चि मुख्य रूप से शामिल हैं। पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है। फिल्म में रजनीकांत 32 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय व्यक्ति के दो अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे।
 

फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में राधिका आप्टे नजर आएंगी। कलैपुलि एस. थानु द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत संतोष नारायण ने दिया है। हाल ही में इस फिल्म का संगीत सोशल मीडिया पर जारी किया गया था और जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विशेष विमान, फिल्म, कबाली, रजनीकांत, फैन्स, Special Aircraft, Film, Kabali, Rajinikanth, Fans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com