विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

ऐसी रही हरभजन सिंह की बेटी हिनाया की पहली लोहड़ी, गीता बसरा ने शेयर की तस्वीरें

ऐसी रही हरभजन सिंह की बेटी हिनाया की पहली लोहड़ी, गीता बसरा ने शेयर की तस्वीरें
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने बेटी हिनाया के साथ मनाई पहली लोहड़ी.
नई दिल्ली: अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर ने इस साल अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की. बेटी की पहली लोहड़ी को लेकर उत्साहित गीता बसरा ने वेन्यू के वीडियो के साथ-साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हिनाया की पहली लोहड़ी के लिए खास इंतजाम के साथ-साथ वेन्यू को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था.

इस खास मौके पर हरभजन और गीता के परिजनों के अलावा करीबी दोस्त भी शामिल हुए. गीता की दोस्त और डिजाइनर अर्चना कोचर भी इस मौके पर मौजूद रहीं. उन्होंने भी लोहड़ी की तस्वीरें शेयर की हैं.

लोहड़ी की सुबह हिनाया को बधाई देते हुए गीता ने ट्वीट किया, 'हमारी जिंदगी, हमारी धड़कन हिनाया हीर को पहली लोहड़ी की बधाई. ईश्वर तुम्हें हमेशा सुरक्षित रखें और हम तुम्हारे लिए सबसे बेहतर की कामना करते हैं.'
 
गीता ने वेन्यू के डेकोरेशन का एक वीडियो भी शेयर किया.
 
वहीं अर्चना कोचर ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत और प्यारी लोहड़ी. हिनाया को मेरा प्यार और आशिर्वाद.'
 
करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के हरभजन और गीता ने 29 अक्टूबर, 2015 को शादी की थी. हिनाया दोनों की बहली बेटी है जिसका जन्म पिछले साल जुलाई में लंदन में हुआ था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, लोहड़ी , हिनाया हीर, Harbhajan Singh, Geeta Basra, Lohri, Hinaya Heer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com