विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करना चाहती हैं यह एक्ट्रेस, देखिए इनकी बिंदास तस्वीरें

बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करना चाहती हैं यह एक्ट्रेस, देखिए इनकी बिंदास तस्वीरें
मुंबई: पंजाबी फिल्म 'मुंडे कमाल दे' में अभिनय कर चुकीं लुधियाना की सूफी गुलाटी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'लव के फंडे' में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि वह हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए उत्साहित हैं।
 

उनकी कोशिश किसी के पीछे भागने के बजाए अपना अलग मुकाम बनाने की होगी। फैज अनवर और प्रेम प्रकाश गुप्ता द्वारा निर्मित 'लव के फंडे' के निर्देशक नवोदित फिल्मकार इंद्रवेश योगी हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी।
 

सूफी ने कहा कि वह हमेशा से फिल्म अभिनेत्री बनना चाहती थीं। सूफी ने 'लव के फंडे' के निर्देशक का धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें फिल्म के निर्माता फैज अनवर से मिलाया था।
 

अपने किरदार के बारे में सूफी ने बताया, 'मैं रिया का किरदार निभा रही हूं, जो अमीर है लेकिन साधारण लड़की है। उस पर अपने व्यावसायिक साम्राज्य को संभालने की जिम्मेदारी है। रिया एक युवा लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है। फिल्म में रिया के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।'
 

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म निर्माता फैज ने उन्हें कैमरे का सामना करने और अच्छे से अच्छा शॉट देने के लिए प्रेरित करने में बड़ी भूमिका निभाई।
 

क्या वह टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय करना चाहेंगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने एक भी टेलीविजन धारावाहिक में अभिनय नहीं किया है। अगर कलाकार के रूप में मौका मिलता है तो टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए किसी भी प्रस्ताव पर संकोच नहीं होगा।
 

उन्होंने कहा कि फिलहाल वह फिल्म उद्योग में नाम कमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में वह न तो किसी से आगे निकलना चाहती हैं और न ही पीछे। उनकी कोशिश अपनी एक खास पहचान बनाने की होगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, सूफी गुलाटी, बॉलीवुड, लव के फंडे, Film, Sufi Gulati, Bollywood, Love Ke Fande
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com