विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

बॉलीवुड की इन जोड़ियों में कोई अपनी पत्नी से है 21 साल बड़ा, तो कोई है 8 साल छोटा

बॉलीवुड की इन जोड़ियों में कोई अपनी पत्नी से है 21 साल बड़ा, तो कोई है 8 साल छोटा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और रणबीर कपूर की इस फिल्म की कई तस्वीरों को लेकर काफी चर्चाएं हैं. शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐश्वर्या और रणबीर की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है. 

ऐश्वर्या जल्द ही 43 साल की होने वाली हैं. 1 नवंबर को उनका 43वां जन्मदिन है. बता दें कि ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उम्र में ऐश्वर्या अभिषेक से तीन साल बड़ी हैं. अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था, जबकि ऐश्वर्या का 1973 में. वैसे, बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिनमें पति और पत्नी की बीच उम्र में कई सालों के अंतर हैं.

तो आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ और जोड़ियों के बारे में...
 
दिलीप कुमार और सायरा बानो
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 1966 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 21 साल का अंतर है. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 में हुआ था, जबकि सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 में.
 
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1979 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 13 साल का अंतर है. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 में हुआ था, जबकि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 में हुआ.
 
बोनी कपूर और श्रीदेवी
बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी 1996 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 7 साल का अंतर है. बोनी कपूर का जन्म 11 नवंबर, 1955 में हुआ था, जबकि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 में हुआ.
 
फराह खान और शिरीष कुंदर
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी 9 दिसंबर 2004 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 8 साल का अंतर है. शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई, 1973 में हुआ था, जबकि फराह खान का जन्म 9 जनवरी, 1965 में.
 
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की शादी 3 फरवरी 2012 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 8 साल का अंतर है. रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर, 1978 में हुआ, जबकि जेनेलिया डिसूजा का 5 अगस्त, 1987 में.
 
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की शादी 1998 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 2 साल का अंतर है. अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर, 1972 में हुआ, जबकि मेहर जेसिया का 30 नवंबर, 1970 में.
 
सैफ अली खान करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 10 साल का अंतर है. सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त, 1970 में हुआ, जबकि करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 में हुआ था.
 
धनुष और ऐश्वर्या
धनुष और ऐश्वर्या की शादी नवंबर 2004 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 1 साल का अंतर है. धनुष का जन्म 28 जुलाई, 1983 में हुआ, जबकि ऐश्वर्या का जन्म 1 जनवरी, 1982 में.
 
कुणाल खेमू और सोहा अली खान
कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी 25 जनवरी, 2015 में हुई थी. इन दोनों के उम्र में 5 साल का अंतर है. कुणाल खेमू का जन्म 25 मई, 1983 में हुआ, जबकि सोहा अली खान का 4 अक्टूबर, 1978 में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, बॉलीवुड जोड़ियां, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐ दिल है मुश्किल, अभिषेक बच्चन, Bollywood, Bollywood Couples, Aishwarya Rai Bachchan, Ae Dil Hai Mushkil, Abhishek Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com