
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कहना है कि बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन सर्वाधिक स्टाइलिश और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। मनीष ने 'कभी अलविदा ना कहना' फिल्म में बिग बी के लिए परिधान डिजाइन किए थे।
उन्होंने कहा, "माननीय बच्चन भारतीय फिल्म जगत के सर्वाधिक सदाबहार, जबर्दस्त, दमदार, स्टाइलिश और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिनके बारे में कभी बात की जा सकती है।"
मनीष ने स्टाइल के बारे में अपने विचार बयां करते हुए कहा, "एक स्टाइलिश मर्द चाहे किसी भी उम्र और किसी भी जगह से हो, उसका स्टाइल कभी पुराना नहीं होता। फैशन बदलता है, लेकिन स्टाइल कभी पुराना नहीं होता।"
मनीष ने लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) की झलक देने वाले कार्यक्रम में शीर्ष पुरुष मॉडल के जरिए अपने परिधान पेश किए। लक्मे फैशन वीक 26 से 30 अगस्त तक आयोजित होगा। इसका आगाज लोकप्रिय फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के परिधान संग्रह से होगा।
उन्होंने कहा, "माननीय बच्चन भारतीय फिल्म जगत के सर्वाधिक सदाबहार, जबर्दस्त, दमदार, स्टाइलिश और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिनके बारे में कभी बात की जा सकती है।"
मनीष ने स्टाइल के बारे में अपने विचार बयां करते हुए कहा, "एक स्टाइलिश मर्द चाहे किसी भी उम्र और किसी भी जगह से हो, उसका स्टाइल कभी पुराना नहीं होता। फैशन बदलता है, लेकिन स्टाइल कभी पुराना नहीं होता।"
मनीष ने लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) की झलक देने वाले कार्यक्रम में शीर्ष पुरुष मॉडल के जरिए अपने परिधान पेश किए। लक्मे फैशन वीक 26 से 30 अगस्त तक आयोजित होगा। इसका आगाज लोकप्रिय फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के परिधान संग्रह से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, स्टाइलिश, अमिताभ बच्चन, मनीष मल्होत्रा, Bollywood, Stylish, Amitabh Bachchan, Manish Malhotra