विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

29 साल की हुईं सुमोना चक्रवर्ती, दोस्तों के साथ यूं मनाया जन्मदिन; देखें तस्वीरें

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कॉमेडी शो से चर्चित हुईं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती 29 साल की हो गई हैं.

29 साल की हुईं सुमोना चक्रवर्ती, दोस्तों के साथ यूं मनाया जन्मदिन; देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का जन्म 24 जून 1988 को हुआ था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉमेडी नाइट्स..' में कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन पत्नी बन मशहूर हुईं सुमोना
'बड़े अच्छे लगते हैं' समेत कई टीवी शो में अहम किरदार निभा चुकीं सुमोना
जल्द ही एक डिटेक्टिव शो में जासूस की भूमिका में दिखेंगी अभिनेत्री
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 29 साल की हो गई हैं. 'द कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई पॉपुलर शो में नजर आ चुकीं सुमोना ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बॉम्बे धारावि इलाके में पार्टी की, इसकी तस्वीरें सुमोना इंस्टाग्राम पर साझा करना नहीं भूलीं. बर्थडे के दौरान सुमोना ट्रांसपेरेंट व्हाइट शर्ट और डेनिम लुक में नजर आईं. उन्होंने 'चंद्रकांता' फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस तराना राजा के साथ एक खास तस्वीर साझा की है. फोटो में उर्वशी और तराना बर्थडे गर्ल सुमोना के गालों पर किस करती दिख रही हैं.
 
 

#Famjam #ringinginbirthday Since 24.06.1988

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on


सुमोना का परिवार भी उनके इस जश्न में शामिल हुआ था. मम्मी-पापा और भाई के साथ सुमोना ने पार्टी की एक तस्वीर साझा की है.

गौरतलब है कि, सुमोना कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कई कॉमेडी शो में उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब लोट-पोट किया है.  
 

सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही डेली सोप में नजर आने वाली हैं. खबरों की मानें तो कलर्स पर शुरू होने वाले नए डिटेक्टिव शो 'देव आनंद' में सुमोना अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. शो में सुमोना एक डिटेक्टिव के किरदार में दिखेंगी. इस टीवी सीरियल में सुमोना के साथ अनिश चौधरी भी दिखाई देंगे, वो भी इसमें एक जासूस का ही लीड रोल कर रहे हैं. ये शो 'ब्योमकेश बक्शी' जैसे जासूसी शोज जैसा ही होगा, जिसमें हर बार नए-नए केस सॉल्व किए जाएंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: