
नई दिल्ली:
अभिनेता ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'मोहन जोदड़ो' का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इसमें ऋतिक बेहद उग्र रूप में नजर आ रहे हैं और फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने रेड एंड ब्लू आउटफिट पहना हुआ है और वह प्रिंसेस की तरह दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि 25 साल की पूजा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले उन्होंने तमिल और तेलुगु की दो-तीन फिल्मों में काम किया है। 'मोहन जोदड़ो' में पूजा अपने से 17 साल बड़े ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। पूजा मिस यूनिवर्स पेजेंट में सेकंड रनरअप रही हैं।

मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी और पली-बढ़ी पूजा हेगड़े ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'मुगमूदी' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। उन्होंने इस फिल्म के अलावा, दो तेलुगु फिल्म 'ओका लैला कोसम' और 'मुकुंदा' में काम किया।

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता कालीन प्रागैतिहासिक शहर 'मोहन जोदड़ो' की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
(इनपुट एजेंसी से भी)


मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी और पली-बढ़ी पूजा हेगड़े ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'मुगमूदी' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। उन्होंने इस फिल्म के अलावा, दो तेलुगु फिल्म 'ओका लैला कोसम' और 'मुकुंदा' में काम किया।

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता कालीन प्रागैतिहासिक शहर 'मोहन जोदड़ो' की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं