विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

किताबों के शौक ने करवा दिया मेरा तलाक : पूजा बेदी

किताबों के शौक ने करवा दिया मेरा तलाक : पूजा बेदी
मुंबई: अभिनेत्री पूजा बेदी ने स्वीकार किया है कि वह पुस्तक प्रेमी हैं और उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह पुस्तकों से लगाव की वजह से ही उनके मन में अपने पति फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से अलग होने का विचार आया।

अभिनेता कबीर बेदी की पुत्री पूजा ने कहा, किताबों से लगाव के बाद मेरा जीवन बदल गया। मैंने डॉक्टर स्पेंसर जॉनसन की एक किताब 'हू मूव्ड माई चीज़' पढ़ी और फिर मेरे मन में तलाक का विचार आया।

'कामसूत्र' कॉन्डोम के विज्ञापन और आमिर खान अभिनीत 'जो जीता वही सिकन्दर' में अभिनय के बाद टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अपनी उपस्थिति के लिए पहचानी जाने वाली पूजा के मुताबिक, मैंने महसूस किया कि मेरे जीवन की हर मुश्किल और खालीपन मेरे द्वारा रचित है। मुझे मजबूती से अपने नए जीवन की शुरुआत करनी चाहिए। किताब पढ़ने के बाद मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pooja Bedi, Pooja Bedi On Divorce, पूजा बेदी, तलाक पर पूजा बेदी