फिल्म हेट स्टोरी - 3 का एक दृश्य।
मुंबई:
फिल्म का नाम भले ही 'हेट स्टोरी' हो मगर दर्शक लगातार इस फ्रेंचाइज़ी से लगातार प्रेम दर्शा रहे हैं। पहली 2 'हेट स्टोरी' की सफलता के बाद इसका तीसरा भाग 'हेट स्टोरी 3' भी कामयाबी के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है।
पहले ही दिन 9.70 करोड़ का कलेक्शन
विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'हेट स्टोरी 3' शुक्रवार को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन करीब 9.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इतने बड़े कलेक्शन की शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। शायद यही वजह है कि फिल्म की टीम बेहद खुश है और सफलता का जश्न माना रही है।
इरोटिक थ्रिलर के कारण युवा आकर्षित
हेट स्टोरी की फ्रेंचाइज़ी इरोटिक थ्रिलर होती है जिसकी वजह से युवा दर्शक इन फिल्मों में खासी दिलचस्पी दिखाते हैं। 'हेट स्टोरी 3' के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। बड़े शहरों के युवा दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं। इसे समीक्षकों की वाहवाही बिल्कुल भी नहीं मिली, मगर ट्रेलर देखकर ही शायद दर्शकों ने इसे देखने का मन बना लिया था। ट्रेलर के जरिए ही फिल्म ने यह बता दिया था कि इसमें शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर, जरीन खान और डेज़ी शाह काफी बोल्ड अवतार में दिखेंगे।
13 करोड़ की लागत, 2600 स्क्रीनों पर हुई रिलीज
फिल्म को बनाने से इसकी मार्केटिंग तक करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए। करीब 2600 स्क्रीनों पर फिल्म रिलीज़ हुई। पहले दिन ही फिल्म ने करीब 9.70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। यानी फिल्म की कॉस्ट वसूलने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ का कलेक्शन करना है। ऐसे में पहले दिन के इस 9.70 के कलेक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की 'हेट स्टोरी 3' आपने निर्माताओं को काफी मुनाफा देगी क्योंकि म्यूजिक और सैटेलाइट की आमदनी जुड़नी अभी बाकी है।
पहले ही दिन 9.70 करोड़ का कलेक्शन
विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'हेट स्टोरी 3' शुक्रवार को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन करीब 9.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इतने बड़े कलेक्शन की शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। शायद यही वजह है कि फिल्म की टीम बेहद खुश है और सफलता का जश्न माना रही है।
इरोटिक थ्रिलर के कारण युवा आकर्षित
हेट स्टोरी की फ्रेंचाइज़ी इरोटिक थ्रिलर होती है जिसकी वजह से युवा दर्शक इन फिल्मों में खासी दिलचस्पी दिखाते हैं। 'हेट स्टोरी 3' के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। बड़े शहरों के युवा दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं। इसे समीक्षकों की वाहवाही बिल्कुल भी नहीं मिली, मगर ट्रेलर देखकर ही शायद दर्शकों ने इसे देखने का मन बना लिया था। ट्रेलर के जरिए ही फिल्म ने यह बता दिया था कि इसमें शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर, जरीन खान और डेज़ी शाह काफी बोल्ड अवतार में दिखेंगे।
13 करोड़ की लागत, 2600 स्क्रीनों पर हुई रिलीज
फिल्म को बनाने से इसकी मार्केटिंग तक करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए। करीब 2600 स्क्रीनों पर फिल्म रिलीज़ हुई। पहले दिन ही फिल्म ने करीब 9.70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। यानी फिल्म की कॉस्ट वसूलने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ का कलेक्शन करना है। ऐसे में पहले दिन के इस 9.70 के कलेक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की 'हेट स्टोरी 3' आपने निर्माताओं को काफी मुनाफा देगी क्योंकि म्यूजिक और सैटेलाइट की आमदनी जुड़नी अभी बाकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेट स्टोरी-3, पहले दिन 9.70 करोड़ कमाए, निर्देशक विशाल पंड्या, इरोटिक थ्रिलर, युवा दर्शक, Hate Story 3, 9.70 Crore Earn First Day, Director Vishal Pandya, Erotic Thrillar, Young Audience