विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बोले सलमान खान, 'फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं'

सलमान को उम्मीद है कि उनके अच्छे दोस्त आमिर खान कबीर खान निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' को जरूर देखेंगे.

शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बोले सलमान खान, 'फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं'
मुंबई: सलमान खान और शाहरुख खान का फिर से साथ होना 'ट्यूबलाइट' की सबसे बड़ी खबर थी. इस फिल्म में शाहरुख खान अतिथि भूमिका में नजर आए हैं लेकिन दोनों अभिनेताओं की साथ में फिल्म करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

शाहरुख खान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, 'वह फिल्म में अतिथि की भूमिका में हैं. वह पूरी फिल्म में नहीं हैं. साथ में किसी फिल्म में काम करने की कोई योजना नहीं है. अगर आप लोग (मीडिया) कहते हैं तो हम लोग योजना बनाएंगे.' वहीं, सलमान को उम्मीद है कि उनके अच्छे दोस्त आमिर खान कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को जरूर देखेंगे. आमिर फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: