विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

बॉलीवुड की यह एक्‍ट्रेस निभाना चाहती है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार...

बॉलीवुड की यह एक्‍ट्रेस निभाना चाहती है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार...
बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कार का कहना है कि वह इतिहास के पन्नों में छपे किसी चरित्र पर बायोपिक करना चाहती हैं और उनका मानना है कि इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार सबसे सही है।
 

ब्रांड 'वूलमार्क' के एक इवेंट के दौरान स्वरा ने यह बात कही। स्वरा ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर किसी ऐतिहासिक चरित्र पर बायोपिक करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि भारत के इतिहास में इंदिरा गांधी का किरदार काफी रोचक है और चाहती हूं कि इससे संबंधित बायोपिक में काम करूं।"
 

अभिनेत्री ने कहा कि वह पूर्ण रूप से एक कलाकार हैं और ऐसे कलाकार लालची होते हैं और इसलिए उन्हें कोई अच्छा किरदार और सही फिल्म मिलती है, तो वह निश्चित तौर पर इसे करना चाहेंगी। भारत के इतिहास में अब तक इंदिरा गांधी एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं। उनके शासनकाल के दौरान 1970 के दशक में आपातकाल भी घोषित हुआ था, जिसके कारण उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा।
 

अपनी अन्य फिल्मों के बारे में स्वरा ने कहा, "मेरी अगली फिल्म 'अनारकली अरावली' इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी और मैं जल्द ही करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हूं।" स्वरा 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' के लेखक हिमांशु शर्मा को डेट कर रही हैं। अपनी शादी की योजनाओं के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि अभी ऐसी कोई तैयारी नहीं है। उनके पास बहुत काम है और इसलिए अभी शादी करने के बारे में नहीं सोच रही हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍वरा भास्‍कर, इंदिरा गांधी, बायोपिक, बॉलीवुड, Swara Bhaskar, Indira Gandhi, Biopic, Bollywood