'चंदा मामा दूर के' में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड अब 'मिशन मून' की तैयारी में है और मिशन में शामिल लोगों में जो पहला नाम सामने आया है वह है सुशांत सिंह राजपूत का। इस मिशन के 'कैप्टन ऑफ़ द शिप' हैं संजय पूरन सिंह चौहान, जो बॉलीवुड के चांद पर जाने के सपने को पूरा करेंगे। 'चंदा मामा दूर के' ये नाम है संजय पूरन सिंह चौहान की अगली फ़िल्म का, जिसमें मुख्य भूमिका सुशांत सिंह राजपूत निभाएंगे। ये एक साइंस फ़िक्शन फ़िल्म हैं जहां चांद पर जाने की जद्दोज़हद नज़र आएगी।
नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं निर्माता संजय पूरन सिंह
फ़िल्म की कहानी में वास्तविक घटनाओं के साथ-साथ कल्पनाओं की उड़ान भी होगी। संजय इससे पहले फ़िल्म 'लाहौर' का निर्देशन कर चुके हैं जो 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया और अब संजय की नज़र चांद पर है। इस फ़िल्म का हिस्सा बनने पर सुशांत ने कहा कि ये एक फ़िल्म एक महागाथा की तरह बनने वाली है और मैं इसका हिस्सा बनने पर उत्साहित हूं।
इस साइंस फिक्शन फिल्म में होंगे स्पेशल इफेक्ट्स
विक्की रजानी और एक बड़े स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म में हॉलीवुड के भी कई नामीगिरामी टेक्नीशियन शामिल होंगे जो पहले 'स्टार ट्रेक' और 'अपोलो 13' जैसी फिल्में कर चुके हैं। इस 'मून मिशन' पर जाने वालों में अभी सिर्फ़ सुशांत का नाम सामने आया है, लेकिन देखना ये है कि इस मिशन में बॉलीवुड के और कौन से नाम शामिल होते हैं। इस फ़िल्म के लिए संजय ने काफ़ी रिसर्च की है और अब फ़िल्म के निर्माण में भी वास्तविकता लाने की कोशिश करेंगे क्योंकि फ़िल्म में स्पेशल इफ़ेक्टस का बड़ा हाथ होगा।
नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं निर्माता संजय पूरन सिंह
फ़िल्म की कहानी में वास्तविक घटनाओं के साथ-साथ कल्पनाओं की उड़ान भी होगी। संजय इससे पहले फ़िल्म 'लाहौर' का निर्देशन कर चुके हैं जो 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया और अब संजय की नज़र चांद पर है। इस फ़िल्म का हिस्सा बनने पर सुशांत ने कहा कि ये एक फ़िल्म एक महागाथा की तरह बनने वाली है और मैं इसका हिस्सा बनने पर उत्साहित हूं।
इस साइंस फिक्शन फिल्म में होंगे स्पेशल इफेक्ट्स
विक्की रजानी और एक बड़े स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म में हॉलीवुड के भी कई नामीगिरामी टेक्नीशियन शामिल होंगे जो पहले 'स्टार ट्रेक' और 'अपोलो 13' जैसी फिल्में कर चुके हैं। इस 'मून मिशन' पर जाने वालों में अभी सिर्फ़ सुशांत का नाम सामने आया है, लेकिन देखना ये है कि इस मिशन में बॉलीवुड के और कौन से नाम शामिल होते हैं। इस फ़िल्म के लिए संजय ने काफ़ी रिसर्च की है और अब फ़िल्म के निर्माण में भी वास्तविकता लाने की कोशिश करेंगे क्योंकि फ़िल्म में स्पेशल इफ़ेक्टस का बड़ा हाथ होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चंदा मामा दूर के, साइंस फिक्शन, सुशांत सिंह राजपूत, संजय पूरन सिंह चौहान, मिशन मून, Chandamama Door Ke, Sushant Singh Rajput, Sanjay Puran Singh, Mission Moon, Science Fiction