
अपने पति डेनियल वेबर के साथ सनी लियोन.
नई दिल्ली:
जी हां, एक्ट्रेस सनी लियोन मां बन गई हैं. सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने एक लड़की को अडॉप्ट किया है और इस बात की पुष्टि खुद सनी लियाने ने अपनी ट्वीट के जरिए की है. सनी और डेनियल ने अपनी बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर अब एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि सनी ने अपनी ऐसी किसी प्लानिंग से इंकार कर दिया था. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सबसे पहले इस खबर की पुष्टि करते हुए सनी लियोन को घर में आई इस नन्हीं परी के लिए दुआएं दीं. शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'सनी लियोन और डेनियल वेबर के लिए बहुत खुश हूं, जो अपनी जिंदगी में एक नन्हीं परी निशा कौर वेबर का स्वागत कर रहे हैं. इस प्यारे से परिवार को मेरा प्यार.'
शर्लिन के इस पोस्ट पर सनी लियान ने उन्हें शुक्रिया भी कहा है. सनी और डेनियल ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी लियाने ने महाराष्ट्र के लातूर की 21 महीने की लड़की निशा को अडॉप्ट किया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बाद अब बिना शूटिंग किए लौटी टीम 'मुबारकां', 4 घंटे WAIT करने के बाद भी नहीं आए कपिल शर्मा
सनी लियोन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, 'इस समय यह बहुत कुछ नया है. जैसे ही हमें उसकी (निशा) की फोटो दिखाई गई हम बहुत खुश, इमोश्नल और बहुत अलग तरह की भावना से भर गए. हमें सब कुछ फाइनल करने में सिर्फ 3 हफ्ते लगे. जबकि आमतौर पर लोगों को इसके लिए तैयार होने में 9 महीने लगते हैं.' 
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
बच्चे को अडॉप्ट करने के फैसले पर इस जोड़ी ने बताया कि वह 2 साल पहले एक अनाथालय में गए थे और उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया था. सनी के पति डेनियल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी यह नहीं सोचा कि हम कोई बच्चा गोद लेंगे. लेकिन अनाथालय में लोग जिस तरह का शानदार काम कर रहे थे, उसने मेरी सोच बदल दी.' इस बच्ची का असली नाम भी निशा ही है और सनी ने इसे नहीं बदला है. बता दें कि सनी लियोन जल्द ही एमटीवी के शो 'स्प्लिट्सविला 10' होस्ट करते नजर आएंगी. वह रणविजय के साथ यह शो होस्ट करेंगी.
देखें वीडियो : फिल्म 'जिस्म 2' में सनी लियोन के पोस्ट को लेकर हो चुका है विवाद.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
So #happy for @sunnyleone and #danielweber who have welcomed into their lives a little #angel ,… https://t.co/BNtSkp95Ij
— SHERLYN CHOPRA (@SherlynChopra) July 20, 2017
Thank you so much! So sweet of you! https://t.co/YjCwhm5UZl
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 20, 2017
शर्लिन के इस पोस्ट पर सनी लियान ने उन्हें शुक्रिया भी कहा है. सनी और डेनियल ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी लियाने ने महाराष्ट्र के लातूर की 21 महीने की लड़की निशा को अडॉप्ट किया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बाद अब बिना शूटिंग किए लौटी टीम 'मुबारकां', 4 घंटे WAIT करने के बाद भी नहीं आए कपिल शर्मा
सनी लियोन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, 'इस समय यह बहुत कुछ नया है. जैसे ही हमें उसकी (निशा) की फोटो दिखाई गई हम बहुत खुश, इमोश्नल और बहुत अलग तरह की भावना से भर गए. हमें सब कुछ फाइनल करने में सिर्फ 3 हफ्ते लगे. जबकि आमतौर पर लोगों को इसके लिए तैयार होने में 9 महीने लगते हैं.'

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
बच्चे को अडॉप्ट करने के फैसले पर इस जोड़ी ने बताया कि वह 2 साल पहले एक अनाथालय में गए थे और उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया था. सनी के पति डेनियल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी यह नहीं सोचा कि हम कोई बच्चा गोद लेंगे. लेकिन अनाथालय में लोग जिस तरह का शानदार काम कर रहे थे, उसने मेरी सोच बदल दी.' इस बच्ची का असली नाम भी निशा ही है और सनी ने इसे नहीं बदला है. बता दें कि सनी लियोन जल्द ही एमटीवी के शो 'स्प्लिट्सविला 10' होस्ट करते नजर आएंगी. वह रणविजय के साथ यह शो होस्ट करेंगी.
देखें वीडियो : फिल्म 'जिस्म 2' में सनी लियोन के पोस्ट को लेकर हो चुका है विवाद.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं