ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' में दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा है कि सरबजीत की कहानी बयां करनी जरूरी थी। ऐश्वर्या ने कहा, "जब उमंग कुमार (निर्देशक) मेरे पास यह विषय लेकर आए, मैंने तुरंत हां कह दिया। हम ऐसी कहानी कहने से पीछे कैसे हट सकते हैं?"
सरबजीत के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या ने संवाददाताओं से कहा, "हम सभी अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और यह देखने के लिए एक मिनट भी नहीं निकालते कि एक घटना किसी परिवार की स्थिति को कैसे पूरी तरह बदल देती है।"
ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में हैं
फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने भाई को मुक्त कराने के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी। अभिनेत्री ने कहा, "इतिहास को छिपाया नहीं जा सकता। दलबीर 23 साल तक लड़ीं, भाई-बहन का ऐसा प्यार सराहनीय है। यह कहानी सुनानी जरूरी थी। इसे मेरे पास लाने के लिए शुक्रिया।"
ऐश्वर्या ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह पहली बार दलबीर से मिलीं। फिल्म में ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सरबजीत के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या ने संवाददाताओं से कहा, "हम सभी अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते हैं और यह देखने के लिए एक मिनट भी नहीं निकालते कि एक घटना किसी परिवार की स्थिति को कैसे पूरी तरह बदल देती है।"
ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में हैं
फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने भाई को मुक्त कराने के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी। अभिनेत्री ने कहा, "इतिहास को छिपाया नहीं जा सकता। दलबीर 23 साल तक लड़ीं, भाई-बहन का ऐसा प्यार सराहनीय है। यह कहानी सुनानी जरूरी थी। इसे मेरे पास लाने के लिए शुक्रिया।"
ऐश्वर्या ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह पहली बार दलबीर से मिलीं। फिल्म में ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सरबजीत सिंह, सरबजीत, ऐश्वर्या राय, दर्शन कुमार, ऋचा चड्ढा, उमंग कुमार, Sarabjit Singh, Sarabjit, Aiswarya Rai, Darshan Kumar, Richa Chaddha, Umang Kumar