विज्ञापन
This Article is From May 03, 2014

आज भी अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले चिंता होती है : अमिताभ

आज भी अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले चिंता होती है : अमिताभ
मेलबर्न:

बॉलीवुड में चार दशक की शानदार उपलब्धियों के बावजूद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले चिंता होती है।

मेलबर्न के तीसरे भारतीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफएम) में भाग लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन ने पीटीआई से कहा, हम हमेशा अपने काम के बारे में चिंतित रहते हैं। यह एक परीक्षा की तरह है और हम यह जानने के लिए व्याकुल रहते हैं कि हमने जो काम किया, वह दर्शकों को कैसा लगा।

71-वर्षीय बच्चन को लगता है कि नब्बे के दशक में सिनेमा से दूरी बनाना बहुत बड़ी भूल थी। फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' की सफलता के बाद बच्चन फिर से व्यस्त हो गए हैं। उनकी तीन फिल्में आने वाली है और वे टीवी शो भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं आर बाल्की, सुजीत सिरकर और विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम कर रहा हूं। मझे अगस्त से 'कौन बनेगा करोड़पति' करना है। बच्चन को विक्टोरियन सरकार की ओर से तीसरे आईएफएफएम कार्यक्रम में 'द इंटरनेशनल स्क्रीन आइकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, मेलबर्न फिल्म महोत्सव, भूतनाथ रिटर्न्स, Amitabh Bachchan, Melbourne Film Festival, Bhootnath Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com