
अभिनेत्री श्रुति हासन ने सोमवार को उनका पीछा करने वाले शख्स के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि वह अभिनेत्री के बांद्रा स्थित घर पर अपने भाई की नौकरी के लिए मिलने गया था।
पीछा करने वाला यह शख्स अब हिरासत में है। श्रुति का कहना है कि उन्हें यकीन है कि मुंबई पुलिस सर्वश्रेष्ठ कदम उठाएगी।
दिग्गज अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की 27 वर्षीय इस पुत्री ने 19 नवंबर की सुबह उनके घर पहुंचे इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कहा गया कि इस व्यक्ति ने अभिनेत्री के घर में जबरन घुसने की कोशिश की थी। हालांकि, आरोपी का दावा है कि उसका इरादा अभिनेत्री को डराने का नहीं था।
एक बयान में श्रुति ने कहा, "पूरा समय यह आदमी सेट पर था, उस समय इसने कभी मुझसे या मेरे स्टाफ से नौकरी के लिए संपर्क नहीं किया। अगर उसने नौकरी के लिए संपर्क किया होता तो हम उससे उचित तरीके से बात करते।"
पीछा करने वाले शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं