विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

शाहरुख़ करेंगे फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन, स्टूडियो बनाने की तैयारी

शाहरुख़ करेंगे फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन, स्टूडियो बनाने की तैयारी
मुंबई: शाहरुख़ ख़ान अपने फिल्मी कारोबार को 2 क़दम आगे ले जाने की तैयारी में हैं। शाहरुख़ अब डिस्ट्रीब्यूशन के मैदान में भी उतरने जा रहे हैं। शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज़ इसकी शुरुआत करेगी उनकी आने वाली फ़िल्म 'दिलवाले' से। ये कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली है। हालांकि 'दिलवाले' ज़्यादातर इलाक़ों में पहले ही बेची जा चुकी है जो एरिया बच गए हैं वहां शाहरुख़ की कंपनी ही इसे रिलीज़ करेगी।

ग़ौरतलब है की शाहरुख़ अपने अभिनय करियर के साथ साथ निर्माण का काम पहसे से ही संभाल रहे हैं। इसके अलावा उनकी कंपनी पुरानी फिल्मों के राइट्स ख़रीदकर टेलीविज़न को बेचती है और अब ये फिल्मों के वितरण में क़दम भी रखने वाली है। ये कंपनी केवल शाहरुख़ के होम प्रोडक्शन की फ़िल्म ही नहीं बल्कि दुसरे निर्माताओं की फिल्मों को भी देश विदेश में डिस्ट्रीब्यूट करेगी। दरअसल शाहरुख़ अब अपनी कंपनी को एक स्टूडियो का रूप देना चाहते हैं जहां कई तरह की फिल्मों के निर्माण के साथ साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और रिलीज़ का भी काम किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख़ खान, दिलवाले, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, Shahrukh Khan, Dilwale, Film Distribution