बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोबाइल वीडियो कैमरा फ़ीचर इस्तेमाल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
ये फ़ीचर यूज़र्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो लेने, एडिट करने और शेयर करने की सुविधा देता है। ट्विटर ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी।
इस मौके पर शाहरुख़ की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, ''ट्विटर हमेशा ही बेहतरीन फ़ीचर लाता रहा है और मुझे खुशी होती है कि वह उसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगते हैं। मोबाइल वीडियो कैमरा एक बेहतरीन फ़ीचर है और मैं इसका इस्तेमाल करता रहूंगा।''
ट्विटर के दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के मार्केट डायरेक्टर ऋषि जेटली ने कहा कि शाहरुख़ ख़ान ट्विटर ऑडियो कार्ड के ज़रिए वाइस कैमरे का इस्तेमाल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हाल ही में शाहरुख़ ट्विटर पर एक करोड़ से ज़्यादा फ़ैन और साइट पर पांच साल पूरे करने पर सुर्खियों में बने हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं