विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

जरीन खान की अगली फिल्म 'अक्सर-2' में दिखेगा टीम इंडिया का यह पूर्व क्रिकेटर

जरीन खान की अगली फिल्म 'अक्सर-2' में दिखेगा टीम इंडिया का यह पूर्व क्रिकेटर
जरीन खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्म 'अक्सर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह 2006 की फिल्म 'अक्सर' का सीक्वल है। 29 वर्षीय जरीन ने ट्विटर पर फिल्म के सेट से क्लेपबोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की। इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरिया अभिनीत 2006 की थ्रिलर फिल्म 'अक्सर' के लिए सराहे गए अनंत महादेवन ही फिल्म के सीक्वल का निर्देशन करेंगे।

फिल्म में लीड रोल जरीन खान कर रही हैं। जरीन के अलावा फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी नजर आएंगे।  इस बात की पुष्टि खुद श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है।

श्रीसंत ने फिल्म 'अक्सर-2' की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी नई फिल्म की शुरुआत शानदार'। साथ हीं उन्होंने फिल्म का नाम 'अक्सर-2' हैशटैग किया है।(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरीन खान, फिल्म, अक्सर 2, शूटिंग, श्रीसंत, Film, Often 2, Shooting, Sreesanth, Zareen Khan