नई दिल्ली:
यह तस्वीर 24 साल पुरानी है. 1992 में आई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की सेट से ली गई इस तस्वीर में आमिर खान लगभग 26 साल के थे. लेकिन, सवाल यह है कि आमिर इस तस्वीर में हैं कहां? इस तस्वीर में आमिर दाहिनी ओर सबसे नीचे साइकिल हेलमेट पहन कर बैठे हुए हैं.
बहुत ही कम लोग जानते होंग कि कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 'जो जीता वही सिकंदर' में मिला था. आमिर द्वारा अभिनीत इस फिल्म में 'पहला नशा' का कोरियोग्राफ फराह ने ही किया था.
हाल ही में, फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के सेट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में फिल्म की टीम नजर आ रही है और साथ में आमिर खान भी हैं. इस तस्वीर का श्रेय उन्होंने अभिषेक बच्चन को दिया है. फराह ने इस तस्वीर के उनका शुक्रिया भी किया है.
बहुत ही कम लोग जानते होंग कि कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान को बॉलीवुड में पहला ब्रेक 'जो जीता वही सिकंदर' में मिला था. आमिर द्वारा अभिनीत इस फिल्म में 'पहला नशा' का कोरियोग्राफ फराह ने ही किया था.
हाल ही में, फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के सेट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में फिल्म की टीम नजर आ रही है और साथ में आमिर खान भी हैं. इस तस्वीर का श्रेय उन्होंने अभिषेक बच्चन को दिया है. फराह ने इस तस्वीर के उनका शुक्रिया भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तस्वीर, फिल्म, जो जीता वही सिकंदर, आमिर खान, फराह खान, Photo, Film, Jo Jeeta Wohi Sikandar, Aamir Khan, Farah Khan