विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

प्रशंसकों के लिए दावत होगा 'स्प्लिट्सविला' : सनी लियोन

प्रशंसकों के लिए दावत होगा 'स्प्लिट्सविला' : सनी लियोन
मुंबई:

टेलीविजन रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' का सातवां संस्करण दिलचस्प होने जा रहा है। दरअसल, शो के इस संस्करण की मेजबान बिदास अभिनेत्री सनी लियोन हैं। वह भरोसा दिलाती हैं कि शो दर्शकों का ध्यान खींचेगा।

भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री लियोन ने टेलीविजन, फिल्म और आइटम नंबर के जरिये बॉलीवुड में अपने पैर जमाए हैं। वह पहली बार इस शो की मेजबानी कर रही हैं, जिसे लेकर उत्साहित भी हैं।

सनी ने एक बयान में कहा, एमटीवी एक प्रतिष्ठित युवा ब्रांड है..भारत में बसने के बाद मुझे 'स्प्लिटसविला' देखने का अवसर मिला और मुझे काफी मजा आया। यह अच्छी बात है कि अब मैं इसका हिस्सा होंगी।

उन्होंने कहा, मैं शो में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मैं जानती हूं कि यह मेरे और प्रशंसकों के लिए एक दावत होने जा रही है। शो के पिछले संस्कण की मेजबानी अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, टीवी पर सनी लियोनी, Splitsvilla, Sunny Leone, स्प्लिट्सविला