गायक सोनू निगम ने सलमान ख़ान के साथ किसी भी तरह की अनबन को दरकिनार करते हुए इस मामले को अफवाह बताया है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक संगीत कॉन्सर्ट के दौरान सलमान और सोनू के बीच कुछ अनबन हो गई थी लेकिन इस बारे में सोनू ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा - 'जैसी खबरें आ रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं हुआ है। उस रात सलमान बहुत ही अच्छे से पेश आए थे। पता नहीं किस ने ऐसी कहानी गढ़ ली।'
इस ट्वीट पर बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी मॉडल पूजा मिश्रा ने कहा कि सोनू अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सोनू का जवाब था -
ऐसी खबरें आ रही थीं कि 22 सितंबर को टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार की याद में हुए एक संगीत समारोह में सोनू और सलमान के बीच गरमागरमी हो गई थी। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि जब सोनू ने सलमान को स्टेज पर बुलाया तो इस सुपरस्टार ने कथित रूप से कहा कि उन्हें किसी भी तरह के प्लेबैक की ज़रूरत नहीं है।
Nothing of d sort of what has been reported , happened guys. Salman was very gracious that night.. Don't know who cooked up this story.
— Sonu Nigam (@sonunigam) October 12, 2015
इस ट्वीट पर बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी मॉडल पूजा मिश्रा ने कहा कि सोनू अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सोनू का जवाब था -
@PoojaMissra nahee Pooja. Kisi par galat ilzaam padne se rok rahaa hoon. God bless
— Sonu Nigam (@sonunigam) October 12, 2015
ऐसी खबरें आ रही थीं कि 22 सितंबर को टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार की याद में हुए एक संगीत समारोह में सोनू और सलमान के बीच गरमागरमी हो गई थी। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि जब सोनू ने सलमान को स्टेज पर बुलाया तो इस सुपरस्टार ने कथित रूप से कहा कि उन्हें किसी भी तरह के प्लेबैक की ज़रूरत नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान ख़ान, सोनू निगम, गुलशन कुमार, पूजा मिश्रा, Salman Khan, Sonu Nigam, Gulshan Kumar, Pooja Mishra