टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 8वें सीजन में दिखीं सोनाली राऊत आजकल चर्चा में बनी हुई हैं. वजह है उनके ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर. इस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं कि उस पर बहस या चर्चा की जाए, लेकिन फिर भी पहली नजर में यह तस्वीर कुछ और ही लगती है. हालांकि ऐसा लगता है कि खुद सोनाली ने इसे इसी वजह से फन के लिए पोस्ट किया है. इस तस्वीर में सोनाली और उनकी दोस्त सोनी सिंह डिनर के दौरान साथ नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को देखते ही पहली बार में यह भ्रम होता है कि दोनों एक दूसरे को लिप टु लिप किस करने वाली हैं... लेकिन सोनाली ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि 'जैसा कि इस तस्वीर में दिख रहा है वैसा कुछ नहीं है. हम दोनों एक दूसरे को गालों पर किस करने जा रहे थे. यह तस्वीर बस गलत समय पर क्लिक की गई है...
जैसा कि हमेशा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके पक्ष और विपक्ष दोनों ही पर बोला. कुछ लोगों ने तो शायद कैप्शन पढ़े बिना ही इस तस्वीर पर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो यह तक लिख ड़ाला कि अगर यह तस्वीर गलत समय पर ली गई, तो फिर इसे पोस्ट करने की क्या जरूरत थी.
मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली ने बिग बॉस के सीजन 8 में भाग लिया था.
सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सोनाली 2016 में आई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के आइटम सॉन्ग से काफी चर्चा में आ गई थीं.
Don't misinterpret this picture. We were just trying to kiss each other on cheeks!! Got clicked at the wrong time I guess! @realsonisinghpic.twitter.com/G5aHSaAHO5
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) June 10, 2017
इस तस्वीर को देखते ही पहली बार में यह भ्रम होता है कि दोनों एक दूसरे को लिप टु लिप किस करने वाली हैं... लेकिन सोनाली ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि 'जैसा कि इस तस्वीर में दिख रहा है वैसा कुछ नहीं है. हम दोनों एक दूसरे को गालों पर किस करने जा रहे थे. यह तस्वीर बस गलत समय पर क्लिक की गई है...
One more pic cause that pic wasn't enough to welcome the rains.#rains #love #monsoon #mumbai pic.twitter.com/2YIqyJJbbG
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) June 12, 2017
जैसा कि हमेशा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके पक्ष और विपक्ष दोनों ही पर बोला. कुछ लोगों ने तो शायद कैप्शन पढ़े बिना ही इस तस्वीर पर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो यह तक लिख ड़ाला कि अगर यह तस्वीर गलत समय पर ली गई, तो फिर इसे पोस्ट करने की क्या जरूरत थी.
Black never disappoints me.#shootdiaries #blacklove pic.twitter.com/GM9Ha4gbTx
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) June 9, 2017
मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली ने बिग बॉस के सीजन 8 में भाग लिया था.
No matter how hot it gets, I will never leave wearing black!#blackmagic #love #summer #goa pic.twitter.com/BkrIRkDxG9
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) May 29, 2017
सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
You’re a pot of gold at the end of an amazing rainbow.#love #beauty #model pic.twitter.com/7XnJpLjydF
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) May 9, 2017
सोनाली 2016 में आई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के आइटम सॉन्ग से काफी चर्चा में आ गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं