विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

शेयर की ऐसी तस्वीर कि एक बार फिर चर्चा में आ गईं सोनाली राऊत...

इस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं कि उस पर बहस या चर्चा की जाए, लेकिन फिर भी पहली नजर में यह तस्वीर कुछ और ही लगती है...

शेयर की ऐसी तस्वीर कि एक बार फिर चर्चा में आ गईं सोनाली राऊत...
टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 8वें सीजन में दिखीं सोनाली राऊत आजकल चर्चा में बनी हुई हैं. वजह है उनके ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर. इस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं कि उस पर बहस या चर्चा की जाए, लेकिन फिर भी पहली नजर में यह तस्वीर कुछ और ही लगती है. हालांकि ऐसा लगता है कि खुद सोनाली ने इसे इसी वजह से फन के लिए पोस्ट किया है. इस तस्वीर में सोनाली और उनकी दोस्त सोनी सिंह डिनर के दौरान साथ नजर आ रही हैं.
 

इस तस्वीर को देखते ही पहली बार में यह भ्रम होता है कि दोनों एक दूसरे को लिप टु लिप किस करने वाली हैं... लेकिन सोनाली ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि 'जैसा कि इस तस्वीर में दिख रहा है वैसा कुछ नहीं है. हम दोनों एक दूसरे को गालों पर किस करने जा रहे थे. यह तस्वीर बस गलत समय पर क्ल‍िक की गई है...
 

जैसा कि हमेशा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके पक्ष और विपक्ष दोनों ही पर बोला. कुछ लोगों ने तो शायद कैप्शन पढ़े बिना ही इस तस्वीर पर अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो यह तक लिख ड़ाला कि अगर यह तस्वीर गलत समय पर ली गई, तो फिर इसे पोस्ट करने की क्या जरूरत थी.
 

मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली ने बिग बॉस के सीजन 8 में भाग लिया था.
 

सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
 

सोनाली 2016 में आई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के आइटम सॉन्ग से काफी चर्चा में आ गई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: