विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

सोनाक्षी सिन्हा की 'हाई-किक' और ब्रिटनी स्पियर्स का 'हैंडस्टैंड' वर्कआउट आपने आजमाया क्या...

सोनाक्षी सिन्हा की 'हाई-किक' और ब्रिटनी स्पियर्स का 'हैंडस्टैंड' वर्कआउट आपने आजमाया क्या...
सोनाक्षी सिन्हा और ब्रिटनी स्पियर्स (फाइल फोटो)
कुछ महीने पहले हमने आपको सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों के लंबे-लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए खुद को फिट रखने के लिए खास वर्कआउट के बारे में बताया था। आज हम आपको सोनाक्षी की अगली फिल्म अकीरा के लिए उनकी तैयारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक एक्शन मूवी होगी और उसमें आपको सोना के कई जबर्दस्त एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं, वहीं पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स भी खुद को फिट रखने के लिए खास एक्सरसाइज करती हैं। हालांकि बिना किसी एक्सपर्ट की मौजूदगी में आप इन्हें न आजमाएं... नीचे देखिए अकीरा का ट्रेलर

साउथ के डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं और जबर्दस्त एक्शन करती दिखेंगी। उन्होंने शुक्रवार को इस फिल्म के लिए अपनी कड़ी तैयारी के बारे में बताया और एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की-   

सोनाक्षी ने लिखा, 'अकीरा के लिए की गई ट्रेनिंग के समय की तस्वीर... इतने ऊपर तक किक मारना आसान नहीं...इसके लिए मुझे अपने ट्रेनर के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ी... यह काफी तकलीफदेह रहा...इसके लिए यह सब सहना पड़ा...
 


इससे पहले भी सोना ने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट की थी-
 
 

Ay what day is it? Its #transformationtuesday.

A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on



जहां सोनाक्षी अपनी फिल्म के लिए यह सब कर रही हैं, वहीं ब्रिटनी को वर्कआउट खासा पसंद है-
 
 

I love handstands!

A photo posted by Britney Spears (@britneyspears) on


34 साल की ब्रिटनी स्पियर्स को ब्रेक द आइस, लकी, वुमनाइजर... बेबी वन मोर टाइम, टिल द वर्ल्ड एंड्स और आई वाना गो जैसे हिट ट्रैक को कंपोज करने और उन्हें गाने के लिए जाना जाता है।

सोनाक्षी के साथ कोंकणा भी
फिल्म अकीरा में सोनाक्षी एक ऐसी स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं, जो निडर और बहादुर है और जोधपुर से मुंबई आने पर हर तरह की मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इसमें कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप की भी भूमिकाएं हैं, जो 2 सितंबर को रिलीज होगी। देखिए ट्रेलर-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, ब्रिटनी स्पियर्स, बॉलीवुड, फिल्म अकीरा, अकीरा, सोनाक्षी का वर्कआउट, Sonakshi Sinha, Britney Spears, Bollywood, Film Akira, Sonakshi Sinha Akira, Akira Movie, Sonakshi Sinha Workout
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com