विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने NRI मॉडल से की शादी, मीका सिंह ने शेयर की तस्वीरें

दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने NRI मॉडल से की शादी, मीका सिंह ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप मेहंदी की शादी हो चुकी है। इस बात की जानकारी दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी। मीका ने ट्विटर पर गुरदीप और उनकी वाइफ जेसिका सिंह की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे भतीजे गुरदीप और जेसिका को शादी की बधाई और दलेर भाजी आपको बहुत-बहुत मुबारक।' रिपोर्ट्स के मुताबित पिछले साल ही गुरदीप और जेसिका की सगाई हुई थी। जेसिका का जन्म फिनलैंड में हुआ था और वह पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह मिस इंडिया यूरोप की रनरअप भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि 2014 में आई फिल्म 'दिल्ली 1984' में गुरदीप और जेसिका को एक साथ देखा गया था और दोनों लीड रोल में थे। 2013 में आई फिल्म 'मेरी शादी कराओ' से गुरदीप ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी। 

आइए, अब आपको दिखाते हैं तस्वीरें...
 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरदीप मेहंदी, शादी, मीका सिंह, जेसिका सिंह, तस्वीरें, Daler Mehndi, Gurdeep Mehndi, Wedding, Mika Singh, Jessica Singh, Photos, दलेर मेहंदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com