विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

भाभी करीना के साथ समय बिता रही हैं सोहा अली खान

भाभी करीना के साथ समय बिता रही हैं सोहा अली खान
मुंबई: सोहा अली खान इन दिनों अपनी नई-नवेली भाभी के साथ समय बिता रही हैं। सोहा के भाई सैफ अली खान एवं करीना कपूर 16 अक्टूबर को विवाह के बंधन में बंधे थे।

सोहा ने शुक्रवार को एक फैशन संग्रह के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, वह बहुत ही अच्छी हैं। मैं वास्तव में उनके साथ दो हफ्ते से हूं। बहुत अच्छा लगता है। हमने शादी के दौरान भी खूब लुत्फ उठाया।

यह पूछने पर कि वह खुद कब विवाह के बंधन में बंधेंगी, तो सोहा ने कहा कि पहले बड़ी बहन सबा अली खान का विवाह होगा। सोहा की इन दिनों अभिनेता कुणाल खेमू के साथ नजदीकियां हैं। इस समय सोहा 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के प्रदर्शन पर ध्यान दे रही हैं और 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 2', 'चार फुटिया छोकरे' और 'एयरपोर्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोहा अली खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, Soha Ali Khan, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan