गायक अभिजीत की फाइल फोटो
मुंबई:
साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ खड़ा दिखा तो वहीं दूसरी तरफ गायक अभिजीत भट्टाचार्य और सलमान की दोस्त फराह खान अली ने बेघरों के लिए अपने 'असंवेदनशील' टिप्पणियों से विवाद उत्पन्न कर दिया।
अभिजीत ने ट्वीट कर कहा कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं न कि लोगों के सोने के लिए।
सलमान के समर्थन में अभिजीत और ज्वैलरी डिजाइनर फराह ने सलमान की दशा के लिए बेघरों को जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया ने उनकी टिप्पणियों को 'संवेदनहीन' करार दिया।
अभिजीत ने ट्विट किया, 'बीइंग सलमान खान का समर्थन करें। पगडंडियां एवं सड़कें सोने के लिए नहीं बनी हैं, चालक या शराब की गलती नहीं है।' उन्होंने ट्विट किया, 'कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आत्महत्या अपराध है और फुटपाथ पर सोना भी अपराध है।' उन्होंने कहा, 'मुंबई के रोड और फुटपाथ पर सोने का शौक है? आप अपने गांव में क्यों नहीं सोते हैं।'
अभिजीत ने फिर रात में ट्वीट से अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए कहा, 'कोई व्यक्ति को कुत्ते की मौत नहीं मरना चाहिए।'
इस मामले पर जयपुर के कार्यकर्ता सूरज सोनी ने झोटवारा थाने में लिखित शिकायत देकर गायक की टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
झोटवारा थाने के एसएचओ ने कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और जांच के लिए शिकायत रख ली है।' फराह ने ट्विटर के माध्यम से सरकार और बेघरों को निशाना बनाया और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों के बीच तुलना की।
अभिजीत ने ट्वीट कर कहा कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं न कि लोगों के सोने के लिए।
सलमान के समर्थन में अभिजीत और ज्वैलरी डिजाइनर फराह ने सलमान की दशा के लिए बेघरों को जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया ने उनकी टिप्पणियों को 'संवेदनहीन' करार दिया।
अभिजीत ने ट्विट किया, 'बीइंग सलमान खान का समर्थन करें। पगडंडियां एवं सड़कें सोने के लिए नहीं बनी हैं, चालक या शराब की गलती नहीं है।' उन्होंने ट्विट किया, 'कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की ही मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आत्महत्या अपराध है और फुटपाथ पर सोना भी अपराध है।' उन्होंने कहा, 'मुंबई के रोड और फुटपाथ पर सोने का शौक है? आप अपने गांव में क्यों नहीं सोते हैं।'
अभिजीत ने फिर रात में ट्वीट से अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए कहा, 'कोई व्यक्ति को कुत्ते की मौत नहीं मरना चाहिए।'
इस मामले पर जयपुर के कार्यकर्ता सूरज सोनी ने झोटवारा थाने में लिखित शिकायत देकर गायक की टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
झोटवारा थाने के एसएचओ ने कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और जांच के लिए शिकायत रख ली है।' फराह ने ट्विटर के माध्यम से सरकार और बेघरों को निशाना बनाया और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों के बीच तुलना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं