
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्वेता तिवारी मानती हैं कि धारावाहिक 'परवरिश' में काम करने का फैसला उन्होंने शीघ्र ही ले लिया था। इस पर ज्यादा सोचने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ी।
श्वेता ने बताया, "मैं इस एक ही धारावाहिक में महिला के इतने रूपों को प्रदर्शित कर चुकी हूं कि जब कोई मुझे नए रोल की पेशकश करता है, तो मुझे लगता है कि मैं इसे 'कसौटी जिंदगी की' में कर चुकी हूं। इसलिए मुझे किसी रोल के लिए राजी करना बहुत मुश्किल है।"
31 वर्षीय टीवी अभिनेत्री हालांकि इस बात को मानती है कि सोनी मनोरंजन चैनल के धारावाहिक 'परवरिश' में काम करने का फैसला उन्होंने शीघ्र ही ले लिया था। इस धारावाहिक में वह एक साधारण मां का किरदार निभा रही हैं।
"जब मैंने कहानी पढ़ी, तो मैं धारावाहिक में काम करने के लिए राजी हो गई। यह असल जिंदगी की कहानी है और मुझे यकीन है कि यह भविष्य में पथ प्रदर्शक साबित होगा।"
श्वेता इससे पहले काल्पनिक कहानी पर आधारित 'जाने क्या बात हुई' और 'नागिन' जैसे कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने रिएल्टी शो 'नच बलिये-2', 'इस जंगल से मुझे बचाओ' और 'बिग बॉस-4' में भी काम किया है। वह बिग बॉस की प्रथम महिला विजेता हैं। उल्लेखनीय है श्वेता जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी। 'सल्तनत', 'मैरिड टू अमेरिका' और 'गोपाल माय ब्रो' उनकी बड़े पर्दे की परियोजनाएं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shweta Tiwari On Her New Project, Shweta Tiwari On Parvarish, श्वेता तिवारी, परवरिश, परवरिश में श्वेता तिवारी, Shweta Tiwari