विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

बेटी श्रद्धा ने वहीदा और मधुबाला की याद दिला दी : शक्ति कपूर

बेटी श्रद्धा ने वहीदा और मधुबाला की याद दिला दी : शक्ति कपूर
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के काम की तारीफ करते हुए कहा कि श्रद्धा के अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड की महान अभिनेत्रियों वहीदा रहमान और मधुबाला की याद दिला दी।

शक्ति कहते हैं कि श्रद्धा काफी समझदार है और वह भी अक्सर कई मामलों में उनकी सलाह लेते हैं। शक्ति ने अभिनेत्री पद्ममिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन शिवांगी से विवाह किया और और वे दो बच्चों श्रद्धा और सिद्धांत के माता-पिता हैं।

शक्ति कहते हैं, मैं किसी की जिंदगी और काम में दखल नहीं देता। उन्होंने कहा, यदि उसे मेरी सलाह की जरूरत होगी, तो मैं जरूर मदद करूंगा। वह खुद ही बहुत समझदार है, उसने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, बल्कि मुझे ही कोई परेशानी होती है, तो मैं उसकी सलाह लेता हूं। शक्ति ने कहा, आज के युवा हमसे ज्यादा जानकारी रखते हैं। मैं श्रद्धा को सिर्फ अपने अनुभव ही बता सकता हूं। श्रद्धा ने पिछले दिनों आई फिल्म 'आशिकी 2' से बॉलीवुड में कदम रखा और उनके पिता शक्ति कपूर को उन पर गर्व है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शक्ति कपूर, श्रद्धा कपूर, Shakti Kapoor, Shraddha Kapoor