विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

'बागी' होकर 'हीरोपंती' करने लगे टाइगर, श्रद्धा को बताया अपना पहला प्यार

'बागी' होकर 'हीरोपंती' करने लगे टाइगर, श्रद्धा को बताया अपना पहला प्यार
'अरे! श्रद्धा के बारे में क्या कहूं, वह तो मेरा पहला प्यार (क्रश) थीं'
नई दिल्ली: 'हीरोपंती' के जरिए सुर्खियां और शोहरत बटोर चुके दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के प्रतिभाशाली बेटे टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया है कि आगामी फिल्म 'बागी : ए रेबेल फॉर लव' में उनकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका पहला प्यार (क्रश) रही हैं।

'बागी : ए रेबल फॉर लव' के जरिए एक्शन और रोमांस का तड़का लगाने के लिए तैयार टाइगर ने विशेष बातचीत में श्रद्धा के साथ अपने सम्बंधों को लेकर यह खुलासा किया। साथ ही टाइगर ने अपनी नई फिल्म की कहानी, श्रद्धा और हॉलीवुड में काम करने की सम्भावनाओं पर अपनी राय रखी।

ऐसी है 'बागी' की कहानी
अपनी दूसरी फिल्म 'बागी..' को लेकर उत्साहित टाइगर कहते हैं, ''बागी' रॉनी और सिया की प्रेम कहानी है। अपने प्यार को पाने के लिए दो लोग किस तरह बागी हो जाते हैं, यह फिल्म यही बताती है। इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। यह फिल्म आपको अंदर तक झकझोर देने के लिए काफी है।'

फिल्म की अपनी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने कहा, 'अरे! श्रद्धा के बारे में क्या कहूं, वह तो मेरा पहला प्यार (क्रश) थीं।'

एक्शन फिल्म नहीं फैमिली ड्रामा थी 'हीरोपंती'
'हीरोपंती' के बाद एक और एक्शन फिल्म में काम कर रहे टाइगर कहते हैं कि 'हीरोपती' एक्शन फिल्म नहीं थी, फैमिली ड्रामा थी। उसमें कुल मिलाकर दो एक्शन सीक्वेंस थे, लेकिन वे मैंने इस तरह से निभाए कि दर्शकों पर उसका प्रभाव पड़ा। लोगों के दिमाग में वही बैठा हुआ है।

एक्शन हीरो के टैग पर टाइगर कहते हैं, 'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ एक्शन फिल्में ही करना चाहता हूं। मेरी अगली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' में एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी है।'

'हीरोपंती' का सीक्वल बने तो अच्छा
'हीरोपंती' के पार्ट-2 पर वह कहते हैं कि मुझे नहीं पता है कि इसका सीक्वल बनेगा या नहीं लेकिन 'हीरोपंती' पार्ट-2 दर्शकों के लिए एक अच्छा तोहफा होगा और मैं बेशक इसमें काम करना चाहूंगा।

हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने कुंगफू को भारत की देन कहा था, लेकिन इस बातचीत में टाइगर ने इसका खंडन करते हुए कहा, 'मैंने यह नहीं कहा कि कुंगफू भारत की देन हैं। कुंगफू की एक कला है। 'कल्लारी पयाटू' भारत की देन है। कल्लारी से ही कुंगफू, कराटे, ताइक्वांडो और अन्य मार्शल आर्ट निकले हैं।'

अपने पिता जैकी को अपना असली हीरो मानने वाले टाइगर कहते हैं, 'मेरे पिताजी मेरे असली हीरो हैं। मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद हैं लेकिन 'परिंदा' मेरे दिल के बहुत करीब है।'

पिता के साथ काम नहीं करना चाहते टाइगर
टाइगर ने हालांकि कहा कि वह फिलहाल अपने पिता के साथ काम नहीं करना चाहते। टाइगर ने कहा, 'मैं अभी उनके साथ फिल्म हरगिज नहीं करना चाहता, लेकिन अच्छी कहानी मिलती है तो आने वाले समय में जरूर काम करूंगा।'

मल्टीस्टारर फिल्मों के दौर में टाइगर पहले खुद को सोलो हीरो के रूप में साबित करना चाहते हैं, इसलिए मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने से वह परहेज करते हैं। इस पर टाइगर कहते हैं, 'मुझे पहले खुद को सोलो हीरो के रूप में साबित करना है। उसके बाद ही मैं मल्टीस्टारर फिल्मों का रुख करुंगा।'

'हॉलीवुड में स्पाइडरमैन बनना मेरा सपना'
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारे हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। हॉलीवुड में हाथ आजमाने से परहेज करते हुए वह कहते हैं, 'मैं हॉलीवुड फिल्म में मुख्य किरदार ही निभाना चाहूंगा। स्पाइडरमैन बनना मेरा सपना है।'

टाइगर को इंडस्ट्री की खान तिकड़ी पर गर्व है, लेकिन उनके साथ वह काम करने के इच्छुक नहीं है क्योंकि वह कहते हैं कि अगर में खान तिकड़ी के साथ काम करुंगा तो मुझे कौन देखेगा?

टाइगर प्रतिस्पर्धा में यकीन करने वालों में से हैं। इस बारे में वह कहते हैं, 'कोई मुझसे कंपीट (प्रतिस्पर्धा) कर ही नहीं सकता, क्योंकि मैं सबसे अलग हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं सबसे बेहतर हूं लेकिन मैं हर काम को अलग तरीके से करने में विश्वास करता हूं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीरोपंती, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, बागी : ए रेबेल फॉर लव, श्रद्धा कपूर, प्यार, Shraddha Kapoor, Tiger Shroff, Baghi : A Rebel For Love, Hiropanti, Jackie Shroff, Love, Baaghi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com