
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनी ने ले लिया है बड़ा फैसला
9 साल का पति और 18 की पत्नी थी इसमें
बच्चे के साथ विवाह विषय पर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं 'पहरेदार पिया की' एक्ट्रेस
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीम ने इस बात की पुष्टि की है. सोनी ने अपनी स्टेटमेंट कहा है, “28 अगस्त, 2017 से हम अपने शो पहरेदार पिया की को बंद कर रहे हैं. हम समझते हैं कि यह फैसला सीरियल की टीम से जुड़े लोगों के लिए हताशा भरा होगा....हम सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर और चाहने वालों के आभारी हैं. हम चाहते हैं कि आप हमारे बाकी शो देखते रहें और उनको ऐसा ही प्यार दें..”
यह भी पढ़ेंः जिन राम रहीम ने पहुंचाया था जेल, उन्हीं की खिल्ली उड़ाते दिखे कीकू शारदा
इस शो में 18 साल की लड़की (दीया) का पति नौ साल (रतन) का था. इस पर उस समय भौंहें तनीं जब दोनों की शादी और उनके वैवाहिक जीवन को दिखाया जाने लगा. इस संबंध में कई मंचों पर शिकायतें भी की गई थीं. इस पर बैन की बातें हुईं. जिसके बाद इसके समय में बदलाव किया गया था. लेकिन शो के निर्माताओं ने इसे बंद करना ही बेहतर समझा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं