शाहरुख की फिल्म फैन हर जगह धूम मचा रही है...
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इसकी रिलीज से पहले शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी मां लतीफ फातिमा खान को याद करते हुए उनकी एक फोटो भी शेयर की। इतना ही नहीं किंग खान ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा। उनके अनुसार 15 अप्रैल को हर साल वह अपनी मां से बातें करते हैं और उनके होठों पर मुस्कान ला देते हैं। गौरतलब है कि शाहरुख के माता-पिता का काफी पहले ही देहांत हो चुका है।
किंग खान ने ट्वीट करके कहा, 'मुझे मेरी मां की मुस्कान बहुत पसंद थी। उनकी मुस्कान से मुझे जादू की झप्पी मिलती थी। हर वर्ष आज के दिन (15 अप्रैल) मैं उनसे बातें करता हूं और उनके होठों पर मुस्कान ला देता हूं।'
बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत
शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद की मृत्यु 1981 में कैंसर के कारण हो गई थी। उस समय शाहरुख महज 15 साल के थे। बाद में उनकी मां ने ही परवरिश की। किंग खान के अनुसार मां ने ही उनको नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया था। बाद में लंबी बीमारी के बाद 1990 में शाहरुख की मां की भी मौत हो गई थी।
1991 में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। इसी साल उनका विवाह गौरी खान से हुआ। उनकी तीन संतानें हैं - आर्यन, सुहाना और अब्राहम।
दीवाना है पहली फिल्म
किंग खान ने अपना करियर 1988 में दूरदर्शन के सीरियल "फ़ौजी" से शुरू किया, जिसमें उन्होंने कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 1989 में "सर्कस" सीरियल में भी काम किया। शाहरुख की पहली फिल्म उनकी मां की मौत के 2 साल बाद 'दीवाना' रिलीज हुई थी।
किंग खान ने ट्वीट करके कहा, 'मुझे मेरी मां की मुस्कान बहुत पसंद थी। उनकी मुस्कान से मुझे जादू की झप्पी मिलती थी। हर वर्ष आज के दिन (15 अप्रैल) मैं उनसे बातें करता हूं और उनके होठों पर मुस्कान ला देता हूं।'
(15April) I loved it when my mom smiled. Her smile always hugged me.Every yr this day I talk to her & make her smile pic.twitter.com/I3D1PTwlLI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 15, 2016
बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत
शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद की मृत्यु 1981 में कैंसर के कारण हो गई थी। उस समय शाहरुख महज 15 साल के थे। बाद में उनकी मां ने ही परवरिश की। किंग खान के अनुसार मां ने ही उनको नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया था। बाद में लंबी बीमारी के बाद 1990 में शाहरुख की मां की भी मौत हो गई थी।
1991 में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। इसी साल उनका विवाह गौरी खान से हुआ। उनकी तीन संतानें हैं - आर्यन, सुहाना और अब्राहम।
दीवाना है पहली फिल्म
किंग खान ने अपना करियर 1988 में दूरदर्शन के सीरियल "फ़ौजी" से शुरू किया, जिसमें उन्होंने कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 1989 में "सर्कस" सीरियल में भी काम किया। शाहरुख की पहली फिल्म उनकी मां की मौत के 2 साल बाद 'दीवाना' रिलीज हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, फैन, लतीफ फातिमा खान, किंग खान, शाहरुख की मां, शाहरुख का संदेश, Shah Rukh Khan, FAN, Lateef Fatima Khan, Shah Rukh's Mother, Shah Rukh's Message, King Khan, Shahrukh Khan