विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

जब शाहरुख खान ने मीका सिंह को कहा- पाजी तुस्सी ग्रेट हो!

जब शाहरुख खान ने मीका सिंह को कहा- पाजी तुस्सी ग्रेट हो!
मीका सिंह (फाइल फोटो)
गायक मीका सिंह ने ट्विटर पर अपनी वह पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह सुपरस्टार शाहरुख खान के लोकप्रिय अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने दोनों हाथ वैसे ही फैलाए हुए हैं जैसे कि शाहरुख खान अक्सक किसी गीत या फिल्म के दृश्य में फैलाते हैं। 10 साल पहले की इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए मीका ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान को टैग कर दिया।

मीका के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने लिखा- पाजी तुस्सी ग्रेट हो!

हिट गाने 'आज की पार्टी' के गायक ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर साझा की। इसमें वह शाहरुख के अंदाज में खड़े हैं। उन्होंने तस्वीर का शीर्षक लिखा- हे ब्रो @iamsrk यह आपका लोकप्रिय अंदाज है, जो मैंने 1988 में तब किया, जब मैं 10 साल का था।

शाहरुख खान ने इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने शांति भरे पल को भी साझा किया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उठता हूं और 15 मिनट के लिए चुपचाप बैठता हूं। यह चुप्पी मेरे जीवन के सपनों की आवाज छुपाती है और मैं गाने सुनता हूं।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीका सिंह, शाहरुख खान, बॉलीवुड, ट्विटर, Mika Singh, Shahrukh Khan, Bollywood, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com