विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

इमरान हाशमी के बेटे पर प्रकाशित पुस्तक को शाहरुख खान ने दिया समर्थन

इमरान हाशमी के बेटे पर प्रकाशित पुस्तक को शाहरुख खान ने दिया समर्थन
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभिनेता इमरान हाशमी के छह वर्षीय बेटे आर्यन की कैंसर से जूझने की दास्तान पर प्रकाशित पुस्तक को समर्थन दिया है।

‘किस ऑफ लाइफ’ नामक पुस्तक में इमरान ने 2014 में चार साल की उम्र में अपने बेटे के कैंसर के इलाज के दौरान खुद और अपनी पत्नी के समक्ष आई समस्याओं के बारे में बताया है।

शाहरुख खान (51) और इमरान हाशमी (37) हाल ही में मिले थे और किताब की प्रतियों के साथ साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए थे।

आर्यन के लिए अपना प्यार भेजते हुये शाहरुख ने ट्वीट किया है, ‘‘अल्लाह तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सेहत और खुशी अता करे। इमरान आपसे मिल कर खुशी हुई। आर्यन को मेरा प्यार।’’ इमरान ने शाहरुख के साथ मुलाकात को एक ‘फैन क्षण’ बताया है। ‘हमारी अधूरी कहानी’ के स्टार ने ट्वीट किया ‘‘‘फैन क्षण’। काफी प्यार। समर्थन करने के लिए आपको शुक्रिया।’’

इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान सहित कई अन्य हिन्दी फिल्म सितारों ने सोशल मीडिया पर इस पुस्तक को प्रमोट किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, शाहरुख खान, बेटे पर किताब, Imraan Hashmi, Shahrukh Khan, Book On Son
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com