बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता शाहिद कपूर ने ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपड़ा के अभिनय की तारीफ की है। ‘शानदार’ के कलाकार कपूर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण के अभिनय को भी सराहा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर रूप में एक कलाकार के तौर पर दीपिका ऊपर बढ़ रही हैं। प्रियंका अपने टॉप फॉर्म में हैं, और इनसे भी उपर संजय लीला भंसाली हैं।’
दीपिका ने ट्वीट किया, ‘बहुत बहुत धन्यवाद शाहिद’।
शाहिद आने वाले समय में विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कंगना रनौत हैं। फिलहाल शाहिद इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर रूप में एक कलाकार के तौर पर दीपिका ऊपर बढ़ रही हैं। प्रियंका अपने टॉप फॉर्म में हैं, और इनसे भी उपर संजय लीला भंसाली हैं।’
@deepikapadukone ethereal and peaking as an artist in every way. @priyankachopra in top form. And above all sanjay leela bhansali.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 23, 2015
दोनों अभिनेत्रियों ने तुरंत शाहिद को जवाब दिया। प्रियंका ने लिखा, ‘धन्यवाद शाहिद, अच्छा लगा ये जानकर कि तुम्हें फिल्म पसंद आई।’ प्रियंका ने कपूर के साथ ‘कमीने’ और ‘तेरी मेरी कहानी’ फिल्म में काम किया है।Thank you @shahidkapoor glad u liked the film https://t.co/RrHnjCJpr1
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 23, 2015
दीपिका ने ट्वीट किया, ‘बहुत बहुत धन्यवाद शाहिद’।
Thank you sooo much Saash!😘@shahidkapoor
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 23, 2015
शाहिद आने वाले समय में विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कंगना रनौत हैं। फिलहाल शाहिद इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी, Shahid Kapoor, Priyanka Chopra, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Baji Rao Mastani