विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

लंदन में दोस्त की शादी एन्जॉय कर रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, देखें Photos

फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग से वक्त निकालकर फिलहाल शाहिद कपूर लंदन में दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंच गए हैं.

लंदन में दोस्त की शादी एन्जॉय कर रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, देखें Photos
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा की पत्नी मीरा राजपूत के साथ यह सेल्फी.
नई दिल्ली: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक हैं. शाहिद और मीरा फिलहाल लंदन में हैं और किसी करीबी दोस्त की शादी एन्जॉय कर रहे हैं. सेलिब्रेशन के बीच शाहिद ने मीरा के साथ एक परफेक्ट सेल्फी खिंची और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर जारी की है. फोटो में दोनों की जोड़ी बेहद जच रही है. बता दें, इन दिनों शाहिद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'पद्मावति' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 'पद्मावति' में शाहिद कपूर के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अहम किरदार निभाएंगे. 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 

A post shared by Sanam Ratansi (@sanamratansi) on

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


लंदन में दोस्त की शादी के दौरान मीरा को गुलाबी और सफेद रंग के लहंगे में देखा गया, जिसे अंकुर मोदी और प्रियंका मोदी ने डिजाइन किया है. इस खूबसूरत लहंगे के साथ मीरा ने मांग टीका, चोखर और शानदार इयररिंग्स पहना. वहीं, शाहिद काले रंग के बंदगला अचकन लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
 
 

A post shared by Sanam Ratansi (@sanamratansi) on

 

A post shared by Sanam Ratansi (@sanamratansi) on

 

A post shared by Mira Kapoor (@mira_rajput) on


इस वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान मीरा राजपूत को अलग-अलग आउटफिट्स में देखा गया. एक लुक में वे डिजाइनर अनिता डोंगरा के पीली और सफेद लहंगे में दिखीं. एक अन्य फंक्शन में मीरा ने डिजाइनर अर्पिता मेहता का ब्लैक रंग का आउटफिट पहना.
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


गौरतलब है कि, शाहिद कपूर ने जुलाई 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी. शादी के वक्त मीरा और शाहिद के बीच 13 साल के एज गैप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शाहिद और मीरा की बेटी मीशा का जन्म पिछले साल अगस्त में हुआ. 

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: