विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

शाहरुख़ खान ने तबला गुरु ज़ाकिर हुसैन के भतीजे को सौंपा रईस का म्यूजिक...

शाहरुख़ खान ने तबला गुरु ज़ाकिर हुसैन के भतीजे को सौंपा रईस का म्यूजिक...
मुंबई: तबला गुरु ज़ाकिर हुसैन के भतीजे फैज़ान हुसैन को फ़िल्म 'रईस' का संगीत देने की ज़िम्मेदारी दी गई है। यानी अब फ़िल्म रईस के गाने फैज़ान हुसैन, अग्नेल रोमन के साथ मिलकर तैयार करेंगे।

दरअसल, फ़िल्म रईस की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है और फ़िल्म को रिलीज़ होने में केवल चार महीने बचे हैं। यह फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में फ़िल्म रईस को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी और शाहरुख़ ख़ान ने निर्णय लिया है फ़िल्म में नए संगीतकार को जोड़ने का और इसकी जिम्मेदारी दी गई है नए संगीतकार फैज़ान हुसैन और अग्नेल रोमन को।

बताया जा रहा है कि रईस के संगीत से शाहरुख़ ज़्यादा प्रभावित नहीं थे और जब तबला मास्टर ज़ाकिर हुसैन ने फैज़ान और अग्नेल का नाम सुझाया, तब शाहरुख़ ने लाइव परफॉर्म करने के लिए इन दोनों को बुलाया। शाहरुख़ खान, फैज़ान और अग्नेल से प्रभावित हुए और उसके बाद  इन्‍हें फ़िल्म के संगीत की ज़िम्मेदारी दी गई।

खबर है कि फैज़ान और अग्नेल पांच गानों का एल्बम देंगे और रईस के असल संगीतकार राम संपत के साथ मिलकर काम करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रईस, शाहरुख खान, फैजान हुसैन, जाकिर हुसैन, अग्नेल रोमन, राम संपत, Raees Film, Shah Rukh Khan, Faizan Hussain, Agnel Roman, Zakir Hussain, Ram Sampat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com