विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी विरोधी टिप्पणी करने के दावे को खारिज किया

शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी विरोधी टिप्पणी करने के दावे को खारिज किया
मुंबई:

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि उन्होंने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के विरोध में टिप्पणी की थी।

सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली हुई है कि 48 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा था कि अगर मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश छोड़ देंगे। शाहरुख ने इसका खंडन किया है।

अभिनेता ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिये यह स्पष्ट किया है।

उन्होंने पोस्ट किया, यह अच्छा वक्त है उन सारे मुखरे को बताने का कि जिस ट्वीट के बारे में वे बात कर रहे हैं वह ट्वीट मैंने नहीं किया है। शाहरूख ने 16 मई को ट्वीट किया,‘ क्या जबरदस्त जनादेश जनता ने दिया है। भारत अब अपने मजबूत और सक्रिय विश्वास के साथ आगे बढ़े। यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब टीवी अभिनेता कमाल आर खान जो ट्विटर पर अपना नाम संक्षिप्त रूप से केआरके लिखते हैं, ने ट्वीट किया कि वह मोदी की चुनाव में विजय की वजह से देश छोड़ कर जा रहे हैं।

बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी कमाल ने पोस्ट किया, अपने वादे के मुताबिक मैं हमेशा लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। मुझे नहीं पता एसआरके (शाहरुख) और अन्य अपना वादा निभाते हैं, लेकिन मैं निभा रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी पर ट्वीट, Shahrukh Khan, Narendra Modi, Narendra Modi Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com